Nahi Jo Dil Mein Jagah Toh Najar Mein Rehne Do,
Meri Hayaat Ko Tum Apne Asar Mein Rehne Do,
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
यदि हम लोग भी गहराई से विचार करे तो हमारा जीवन भी अमूल्य है लेकीन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इसकी कीमत सब्जी बेचने वाली महिला की तरह बहुत कम आंक लेते हैं। इसलिए अपने आप को कभी अयोग्य नहीं समझना चाहिये भगवान कभी कोई खराब चीज नहीं बनाता है इसलिए अपने आप पर गर्व करना चाहिये और अपनी सही कीमत लोगों को जरूर दिखानी चाहिये।
Pyar Ki Had Ko Samajhna Mere Bas Ki Baat Nahi,
Dil Ki Baaton Ko Chhupana Mere Bas Ki Baat Nahi,
प्यार की हद को समझना, मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातों को छुपाना, मेरे बस की बात नहीं,