Sawan 2022: भोलेनाथ को समर्पित इस सावन के महीने में ना करें ये काम, पूजा पाठ के दौरान रखें विशेष ध्यान-
दोस्तों आज से भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का पवित्र महिना शुरू हो चुका है, इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है और शंकर जी इस दौरान अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। सावन के सोमवार को भोलेनाथ की विशेष पूजा करने की प्रथा होती है, इस दौरान बहुत सारे लोग भोलेनाथ को खुश रखने के लिए व्रत रखते हैं।
इस वर्ष सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से होने जा रही है, इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ने वाले हैं, जिनमे से पहला सोमवर 18 जुलाई 2022 को और सावन का अंतिम सोमवार 8 अगस्त 2022 को पड़ने जा रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पवित्र सावन महीने में आपको किन कामों को करना चाहिये और किन कामों को करने से बचना चाहिये ताकि भोलेनाथ आप पर भी अपनी कृपा दिखाये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
इस वर्ष 2022 में सावन में पड़ने वाले सोमवार-
सावन का पहला सोमवार - 18 जुलाई 2022, सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार - 25 जुलाई 2022, सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार - 01 अगस्त 2022 सोमवार
सावन का अंतिम सोमवार - 08 अगस्त 2022, सोमवार
ये काम सावन के दौरान बिल्कुल भी ना करे-
सावन का महिना बहुत पवित्र होता है, इस दौरान हमें कुछ कामों को करने से बचना चाहिये, सावन के महीने में आपको मांस-मदिरा आदि खाने से परहेज करना चाहिये। आप यदि नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो आपको इस दौरान इसे खाने से बचना चाहिये।
किसी से भी ना बोले इस दिन झूठ-
सावन के इस पवित्र महीने में आपको झूठ बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिये, क्योंकि भगवान शंकर अपने भक्त पर बड़ी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन जो लोग झूठ बोलकर अपना काम बनाते हैं उनपर भोलेनाथ क्रोधित हो जाते हैं और उनका हर काम बिगड़ता रहता है इसलिए बेहतर होगा कि आप झूठ का सहारा लेना छोड़ दें।
यह भी देखें-Sawan 2022: सावन 2022 महीने में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार, जानते हैं कब होंगे नाग पंचमी, तीज, रक्षाबंधन
व्रत को जरूर पूरा करें-
यदि आप भी सावन के सोमवार को व्रत का अनुष्ठान करते हैं तो आप को इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि उस व्रत को पूरे नियम के साथ पूरा करें, हमें कभी भी व्रत को बीच में नहीं छोड़ना चाहिये। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो पूरे सोमवार को व्रत रखने का संकल्प तो ले लेते हैं लेकिन एक या दो सोमवार को व्रत रखकर बाकी छोड़ देते हैं, ऐसे आपको बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये, यदि आप सारे सोमवार व्रत रखने में असमर्थ हैं तो आपको संकल्प लेने से भी बचना चाहिये।
ये काम कर सकते हैं सावन के महीने में-
सावन को भगवान शंकर का महिना माना जाता है इसलिए आपकी सारी पूजा भोलेनाथ को समर्पित होनी चाहिये, भोलेनाथ को खुश रखने के लिए आपको रोजाना जल अर्पित करना चाहिये यदि रोजाना जल अर्पित संभव ना हो सके तो आपको सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर को जल जरूर अर्पित करना चाहिये। आप किसी पास के भोलेनाथ के मंदिर में जाकर शंकर जी पर चंदन का तिलक लगाना चाहिये, फूल अर्पित करने चाहिये और उन्हे जल भी चढ़ाना चाहिये इससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
करें ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप-
सावन का महिना बरसात के मौसम में पड़ता है इसलिए इस दौरान कीड़े-मकोड़े आदि खूब निकलते रहते हैं जो हमारे घर में निगेटिविटी लाने का काम करते हैं। इस दौरान आपको अपने घर की विशेष सफाई रखने की जरूरत होती है, अपने घर में भोलेनाथ को खुश करने के लिए सुगंधित धूप को जरूर जलाना चाहिये इससे आपके घर का वातावरण पवित्र रहेगा। आपको अपने घर को पवित्र रखने के सावन के महीने में रोजाना एक बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिये।
यह भी देखें-सावन के पवित्र महीने में इन कामों को करने से बचें, खुद के खान-पान का रखे विशेष ध्यान
बीमार लोग करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप-
सावन का महिना सभी के लिए कल्याणकारी होता है जो लोग किसी बीमारी के चलते लंबे समय से बीमार हैं वो इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें या फिर किसी आचार्य के द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवायें इससे आप पूरा साल बीमारियों से दूर रहेंगे और शाम के दौरान भगवान भोलेनाथ की आरती अवश्य करें इससे शंकर जी आप पर कृपा जरूर बरसायएंगे।
रखें खान-पान पर विशेष ध्यान-
सावन के महीने में आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, इस दौरान आपको हल्का और सादा भोजन करना चाहिये। हल्का भोजन करने से उसको पचाने में हमें आसानी होती है। लोगों का ऐसा मानना है कि सावन के महीने में हमारा पाचन तंत्र धीरे तरीके से काम करता है क्योंकि बरसात के मौसम में हमें सावधान रहने की जरूरत होती है यदि आपने जरा सी लापरवाही दिखाई तो आप बीमार पड़ सकते हैं।