आज के समय में सभी लोग अपने जरूरी कामों को अपने मोबाईल फोन या लैपटॉप से से आसानी से कर रहे हैं, मोबाईल या लैपटॉप से जैसे किसी को पैसे भेजने हो, होटल की बुकिंग करनी हो या ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना हो या किसी उबर ओला जैसी सेवाओं की मदद लेनी हो आज ये सारे काम मोबाईल या लैपटॉप से आसानी से किये जा सकते हैं।
कुछ लोगों नें अपनी कमाई करने के लिए मोबाईल और लैपटॉप को ही साधन के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं, लोग डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ा लिया है और तो और कुछ लोग डिजिटल मार्केटिंग को इस तरह से करने लगे हैं कि अब उन्हे किसी प्रकार की नौकरी की जरूरत नहीं हैं और वें अपना सारा खर्च डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से निकाल लेते हैं।
कुछ लोग तो डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हर महिना लाखों करोड़ों रुपये तक कमाई कर लेते हैं। आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं तो बने रहिये हमारे साथ तो बिना किसी देरी की शुरू करते हैं।
क्या होती है डिजिटल मार्केटिंग -
डिजिटल मार्केटिंग को साधरण भाषा में ऑनलाइन व्ययसाय के नाम से भी जाना जाता है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार ऑनलाइन प्लेट फार्म जैसे गूगल या सोशल साइट आदि पर करना होता हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के विज्ञापनों को सोशल साइट और गूगल में डालते हैं इसके साथ-साथ आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), सर्च इंजन मार्केटिंग (एसईएम) और कॉपी राइट जैसी चीजों को इस मार्केटिंग मे करना होता है। एसईओ के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के कंटेन्ट को गूगल के सर्च इंजन में सबसे ऊपर लाने का प्रयास करते हैं और एसईएम के द्वारा गूगल पर विज्ञापनों को डाला जाता है जिससे अधिक से अधिक लोग आपको वेबसाईट पर विजिट करे और आपकी वेबसाईट की रैंक बहुत अच्छी हो जाए, इन सारे कामों को डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा माना जाता है।
कुछ लोग तो डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा नौकरी की तलाश कर रहे हैं, डिजिटल मार्केटिंग में नौकरी की बहुत संभावनायें होती हैं।
यह भी पढ़ें - फ़ेसबुक पर Fake ID का पता कैसे लगाएं
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स देश में कई सारे संस्थान कराते हैं आप इन संस्थानों में कोर्स करके अलग-अलग क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग के रूप में नौकरी कर सकते हैं आप डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां जैसे ई-कामर्स कंपनी, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी और रीटेल मार्केटिंग से जुड़ी हुई कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप अलग-अलग क्षेत्रों में निम्न पदों पर कम करके अपने करिअर को नई ऊंचाई दे सकते हैं और अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।
1. डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर - डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र मे इस पोस्ट को सबसे बड़ी पोस्ट के रूप मे देखा जाता है, इस पोस्ट मे आपको किसी भी प्रोडक्ट या सेवा का प्रचार प्रसार किस प्रकार करना है इसकी रणनीति बनानी पड़ती है। सभी कंपनी में एक डिजिटल मार्केटिंग की टीम होती है जो कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का ऑनलाइन तरीके से प्रचार करती है और जो इस टीम का हेड होता है उसे डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के नाम से जाना जाता है। यदि आप इस पोस्ट पर 5 साल से अधिक समय तक कार्य करते हैं आपको अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें - Apple iPhone की खासियतें
2. सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट – इस पोस्ट पर रहने वाले लोगों काम अलग-अलग प्रकार की वेबसाईट और सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी से प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार प्रसार करना होता है। मार्केटिंग दो प्रकार से की जाती है पहला यह है अधिक से अधिक लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की जाए और प्रोडक्ट या सर्विस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाय और दूसरा तरीका एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से उस प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार सोशल मीडिया जैसे प्लेट फार्म पर किया जाए इस तरह से आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को अधिक से अधिक लोगों के बीच में पहुंचा सकते हैं और प्रोडक्ट या सर्विस की मांग मे बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।
3. कॉपी राइटर - किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका कंटेन्ट होता है, जितना अच्छा कंटेन्ट होता उतना ही लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं यदि आपका मार्केटिंग के लिए कंटेन्ट अच्छा नहीं है तो लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस की ओर आकर्षित नहीं होंगे। कॉपी राइटर का मुख्य कार्य डिजिटल मार्केटिंग टीम की मदद करना होता जिससे वे प्रोडक्ट या सर्विस में लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकें।
यह भी पढ़ें - Intel i3 Vs i5 Vs i7 में से कौन-सा Processor बेहतर है ?
4. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) – सर्च इंजन की सहायता से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों तक आसानी से पहुँचा सकते हैं इसके लिये जरूरी नहीं होता है आप एडवर्टाइजमेंट का सहारा लेना पड़े उदाहरण के लिए आप गूगल में कुछ सर्च करते है तो आपके सामने कुछ वेबसाईट खुलकर आ जाती है जोकि बिना किसी एड के होती है सर्च इंजन ऑपतिमाइजेशन से किसी भी वेबसाईट को गूगल की सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर ले जाया जा सकता है इसके लिए आपको गूगल वेबमास्टर टूल, कीवर्ड रिसर्च और यूजर एक्सपीरियंस ऑप्टिमाइजेशन जैसी चीजों पर मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।