Gmail की मेमोरी को कैसे खाली करें

Gmail की मेमोरी को कैसे खाली करें

हम सभी लोगों के पास एक गूगल अकाउंट तो जरूर होता है| गूगल अकाउंट का प्रयोग हम गूगल की तरफ से दी जाने वाली बहुत सारी सेवाओं के लिए करते हैं, जैसे- गूगल ड्राइव, यूट्यूब, आदि सुविधाओ के लिए हम लोग गूगल अकाउंट यानि जीमेल का प्रयोग करते हैं।

गूगल हमें फ्री मे 17 GB स्पेस उपलब्ध करता है लेकिन कभी-कभी हमलोग ड्राइव पर बहुत-बड़ी फ़ाइलों को अपलोड करते हैं, जिसके कारण हमारा गूगल की ओर से मिला हुआ फ्री स्पेस भर जाता है।

फिर हमें गूगल के स्पेस को खरीदने के लिए बोला जाता है, लेकिन हर कोई तो जीमेल के स्पेस को खरीदना चाहता है | लेकिन आप लोग चाहे तो जीमेल के स्पेस को खाली कर सकते है और गूगल की सुविधाओं का लाभ निरंतर ले सकते हैं। 

जीमेल के स्पेस को खाली करने के सबसे पहले आप को यह जानना होगा की आपका स्पेस गूगल की किस सर्विस के द्वारा भर गया है| गूगल हमें बहुत प्रकार की सर्विस मुहैया कराता है और हम सब लोग उन सर्विस का उपयोग भी करते हैं, लेकिन आप को सबसे पहले ये जानना होगा की गूगल की किस सर्विस ने कितना स्पेस इस्तेमाल कर रखा है, उसी के अनुसार आपको जीमेल स्पेस को खाली करना होगा। 

1. पुरानी  ईमेल को हटायें

जीमेल के अंदर बहुत सारी ऐसी पुरानी ईमेल पड़ी हुई होती हैं जो कि हमारे काम की नहीं होती हैं, इसलिए स्पेस को खाली करने के लिए सबसे पहले आप इन पुरानी ईमेल को डिलीट कर दें|

पुरानी Email को Search करने के लिए इस before:2020 कोड का इस्तेमाल करें, इस कोड को इस्तेमाल करने के लिए आपको जीमेल को खोलकर उसके सर्च बॉक्स में यह कोड लिख कर सर्च करना है|

सर्च करते ही आपके सामने वो सभी ईमेल आ जाएंगी जो Year आपने कोड में लिखा है, आप इसके द्वारा कोई सा भी Year लिख कर सर्च कर सकते है।

 

2. गूगल ड्राइव को खाली करें

आपको सबसे पहले गूगल ड्राइव में पड़ी हुई उन सभी फ़ाइलों को डिलीट कर देना चाहिए जो आपके किसी काम की नहीं होती है|

गूगल ड्राइव के अंदर फोटो, विडिओ और डॉक्युमेंट्स से जुड़ी हुई फ़ाइले मौजूद होती हैं अगर आपको किसी भी बड़ी फाइल को भेजना होता है तो आपको उसे गूगल ड्राइव में  अपलोड करना पड़ता है उसी के बाद आप फाइल को भेज सकते हैं। 


3. बिना पढ़ी हुई Emails को करे डिलीट

जीमेल अकाउंट को खाली करने के लिए आपको सबसे पहले उन emails को डिलीट कर देना चाहिए जिनको आप कभी पढ़ते नहीं है, इस तरह आप जीमेल के स्पेस को खाली कर सकते है। 


4. jpeg फाइल को emails से करे डिलीट-

हमारे ईमेल के अंदर बहुत सारी फोटो पड़ी रहती है जो बहुत पुरानी होती है और ये फोटो jpeg फॉर्मेट मे पड़ी रहती हैं और इनका इस्तेमाल हम नहीं करते हैं। इन फोटो को हमें डिलीट कर देना चाहिए।

Jpeg file Name के द्वारा सर्च करने का कोड यह है filename:jpg इस कोड में आप फाइल नाम लिख कर किसी भी jpeg file को सर्च करके उसे Delete कर सकते हैं। 


5. Email से यूट्यूब के विडिओ को करें डिलीट-

बहुत बार  यूट्यूब के विडिओ हमे ईमेल के जरिए प्राप्त होते हैं, जिसके कारण हमारे जीमेल की मेमोरी जल्दी भर जाती है, आपको उन विडिओ को ईमेल से डिलीट कर देना चाहिए।

जीमेल के अंदर YouTube Video Search करने वाला कोड has:youtube ये है। 


6. बड़े Attachment को कर दें डिलीट

आपको large attachment फाइल को जीमेल की मेमोरी से खाली करने के लिए डिलीट कर देना चाहिए, बहुत सारी फोटो हमें जीमेल के द्वारा प्राप्त होती हैं। 

Big Attachment remove करने के लिए आप इस has:attachment larger_than:10mb कोड का इस्तेमाल करिये। जहाँ आपको 10mb लिखा दिख रहा है वहांआप अपने अनुसार कितना भी साइज डाल सकते हो।