फ़ेसबुक में बहुत से फर्जी अकाउंट मौजूद होते हैं जिनके द्वारा लोगों को पागल बनाया जाता है फ़ेसबुक में फेक आइडी आपको अधिकतर लड़कियों की देखने को मिलेगी क्योंकि लोग लड़कियों की आइडी देखकर जल्दी से आकर्षित हो जाते हैं।
आप किसी भी फ़ेसबुक की आइडी को पूरी तरह से पहचान नहीं कर सकते हैं लेकिन आप उस आइडी से फर्जी होने का अंदाजा जरूर कर सकते हैं। आज हम आपको फर्जी फ़ेसबुक खाते की पहचान करने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं आप इन तरीकों को अपनाकर किसी भी फर्जी आइडी का पता लगा सकते हैं तो चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. फ़ेसबुक में फेक आइडी के नाम आपको थोड़े अलग तरीके से मिल जाएंगे जैसे की angel neha आदि किसी भी आइडी की जांच करने से पहले उसके नाम पर भी गौर कर लेना चाहिए फेक आइडी के नाम आपको थोड़े अजीब तरह के मिल जाते हैं इस तरह नाम से आप किसी आइडी के फेक होने का पता कर सकते हैं और मूर्ख बनने से बच सकते हैं।
2. फ़ेसबुक आइडी की प्रोफाइल फोटो से आप किसी फेक आइडी का पता कर सकते हैं समान्यतः देखा जाता है जो व्यक्ति फेक आइडी चलाता है वो आइडी में अपनी फोटो को नहीं लगाता है यदि किसी की प्रोफाइल में आपको एक ही फोटो दिख रही है तो आइडी फेक भी हो सकती है यदि आप फोटो की असलियत का पता करना चाहते हैं तो उस फोटो को गूगल में सर्च करके भी पता कर सकते हैं और फेक अकाउंट से बच सकते हैं।
3. फ़ेसबुक आइडी में यदि आपको मोबाईल नंबर लिखा हुआ मिल जाता है तो आइडी के फर्जी होने के चांस हो सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग अपने मोबाईल नंबर को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करते हैं। फर्जी खाते में मोबाईल नंबर लिखे होने का उद्देश्य यह होता है जैसे ही आप उस नंबर पर कॉल करते है तो आपसे पैसे भेजना या रिचार्ज करवाने जैसे काम करवाए जा सकते हैं जो लोग कम जानकर होते हैं वो इस तरह के फर्जी आइडी का शिकार हो जाते हैं।
4. फ़ेसबुक में फर्जी खाते का पता लगाने के लिए आप उस फोटो के नीचे कमेन्ट जरूर पढे, फेक आइडी में आपको ज्यादातर लड़कों के ही कमेन्ट देखने को मिल जाते हैं, लेकिन यदि आइडी फेक नहीं होती हैं तो उसमे आपको कुछ लड़कियों के कमेन्ट देखने को जरूर मिल जाएंगे।
5. फ़ेसबुक में यदि आप किसी फेक आइडी का पता लगाना चाहते हैं तो आपको उसकी गतिविधि के बारें में जरूर पता करना चाहिए। ज्यादातर आपको यह देखने को मिलता है जो फेक अकाउंट होते हैं वो किसी भी पेज पसंद नहीं करते हैं और ना ही किसी ग्रुप में जुडते हैं इस तरह की फेक आइडी किसी
को फ़साने के लिए बनाई जाती हैं इस तरीके से आप किसी फेक आइडी का पता आसानी से कर सकते हैं।
6.फ़ेसबुक में फर्जी खाते को किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाया जाता है और यह लोग टाइम लाइन पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं, इस तरह की आइडी से किसी का प्रचार किया जा सकता है या खुद की पहचान को छिपाया जा सकता है और झूठी खबरों का प्रसार प्रचार किया जा सकता है, आप इन तरीकों को अपनाकर किसी फर्जी खाते का पता लगा सकते हैं।
7.फ़ेसबुक में जिन लोगों की आइडी असली होती है वो केवल अपने पहचानने वाले लोगों को ही अपना मित्र बनाते हैं लेकिन जो आइडी फेक होती हैं वे बहुत सारे लोगों को अपना मित्र बना लेते हैं इसलिए आपको फेक आइडी का पता लगाने के लिए उस आइडी के फ्रेंड लिस्ट को जरूर जांच लेना चाहिये।
8.फ़ेसबुक में जो खाते फर्जी होते हैं उसमें आपको कई प्रकार की फोटो देखने को मिल जाती हैं क्योंकि जो लोग फेक आइडी चलाते हैं वो सारी फोटो को डाउन लोड करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं, फेक खाते में आपको बहुत सारी लड़कियों की फोटो देखने को मिल जाती है इन
फोटो को अपलोड करने का मकसद यह होता है की अधिक से अधिक लोग उनके तरफ आकर्षित हो सकते हैं और उनका शिकार हो जाते हैं आप फोटो के माध्यम से किसी फेक आइडी का पता आसानी से लगा सकते हैं और फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।