Summer Tips: गर्मियों में एयर कंडीशनर का बिल कम करने के लिए फालों करें ये पाँच टिप्स-
दोस्तों इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है, गर्मी के मौसम में खुद को गर्मी से सुरक्षित रखना सबसे मुश्किल भरा काम होता है, इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों मे एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एसी के आने वाले बिल से लोगों का तापमान बढ़ जाता है। कभी-कभी एसी का बिल इतना अधिक आ जाता है कि लोगों के घरों का बजट तक बिगड़ जाता है जिसके कारण लोग बहुत परेशान हो जाते हैं।
आज के समय के एसी पिछले समय के एसी के तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं लेकिन फिर भी एसी का बिल इतना अधिक होता है कि लोग इसको इस्तेमाल करने से पीछे हटते हैं, यदि आप भी एसी का बिल अधिक आने से परेशान है तो आज हम आपके लिए पाँच ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनको अपनाकर एसी के बिल में आप कमी कर सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स जिनको हमें बिल कम करने के लिए फालों करना चाहिये।
1.टाइमर को लगाना ना भूलें-
आज के समय में आने वाली सभी एसी में टाइमर का ऑप्शन मौजूद होता है, इस ऑप्शन के जरिए यदि आप एसी में एक टाइमर सेट कर देते हैं तो एसी उसी टाइम पर अपने आप बंद हो जाता है, ऐसा करने से आपका एसी सारी रात या फिर सारा दिन नहीं चलता है जिसके कारण एसी का बिल भी कम आता है और आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता है।
यह भी देखें-Side Effects of Cold Drink: गर्मियों में कोल्डड्रिंक पीने के होते कई सारे नुकसान
2.समय पर जरूरी है सर्विस-
हमें घर में मौजूद सभी तरह के अप्लायंस की सर्विस समय पर जरूर करवानी चाहिए, यदि आपके घर में एसी है तो आपको उसकी सर्विस भी समय-समय पर करवाते रहना चाहिए, इससे आपका एसी पहले की तुलना में ज्यादा अच्छे तरीके से चलेगा और एसी का बिल भी कम आयेगा जिसके कारण आपको बिल से परेशानी नहीं होगी।
3.खिड़की और दरवाजों को सही से करें बंद-
घर में एसी को शुरू करने से पहले इस बात का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए कि कमरे से दरवाजे और खिड़की अच्छी तरह से बंद होनी चाहिए, इससे आपका एसी अच्छी तरह से काम करता है और कमरे को जल्द ठंडा कर देता है, यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो जरूर ही बिजली का बिल पहले के मुकाबले कम आने वाला है।
4.एसी का रखें सही टेम्परेचर-
दोस्तों इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपनी एसी में टेम्परेचर को एक दम कम कर देते हैं, अधिकतर लोग एसी के टेम्परेचर को 16 डिग्री रखते हैं ताकि उनको अधिक ठंडक मिल सके, लेकिन आप जानकारी के लिए बता दें कि BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के अनुसार हमारे शरीर का सामान्य तापमान 24 डिग्री होता है इसलिए आपको एसी को भी इसी टेम्परेचर पर चलाना चाहिए इससे एसी का बिल कम आयेगा।
यह भी देखें-AC Buying Tips: AC खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
5.जरूरत ना हो कर दें बंद-
दोस्तों कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान हो यदि आपको उसकी जरूरत नहीं है तो उसको बंद करना ही बेहतर होता है, इसलिए यदि आपके घर मे एसी है और आप कही बाहर जा रहे हैं तो घर के एसी को बंद करके ही बाहर जाना चाहिये। बहुत बार लोग अपने एसी को रिमोट से हो ऑफ कर देते हैं लेकिन स्विच से बंद करना भूल जाते हैं, आपको जरूरत ना होने पर एसी को स्विच से भी बंद करना चाहिए इससे आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।