सैमसंग लाने जा रही है अबतक का सबसे बड़े मेगापिक्सल वाला फोन-
दोस्तों आज का युग विज्ञान का युग है, आज विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है, उसी विज्ञान का एक वरदान है मोबाईल फोन, पहले के मोबाईल फोन केवल बात करने के लिए ही होते थे लेकिन आज के समय में मोबाईल फोन जीवन का मुख्य आधार बन गया है। आज के समय में बहुत सारे लोग मोबाईल को अच्छी फ़ोटो लेने के लिए लेते हैं इसलिये वो ज्यादा मेगा पिक्सल वाला मोबाईल लेना पसंद करते हैं। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए अच्छे कैमरा वाला मोबाईल बनाना सबसे जरूरी हो गया है, लोग उसी फोन को लेना पसंद करते हैं जिस फोन में सबसे अधिक मेगापिक्सल का कैमरा दिया होता है।
अभी तक आपने 108 मेगापिक्सल के मोबाईल के बारे में सुना होगा इस मोबाईल को क्सिओमी ने बनाया है लेकिन अब दिग्गज मोबाईल निर्माता कंपनी सैमसंग के मुताबिक वो 600 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। आज के समय में लोग मोबाईल से 4K और 8K वीडियो रिकार्ड करना पसंद कर रहे हैं लेकिन इतने अच्छे वीडियो रिकार्ड करने के लिए मोबाईल में बेहतरीन कैमरा होना भी सबसे जरूरी हो जाता है, आपके मोबाईल के अंदर जितने मेगापिक्सल का कैमरा होता है वीडियो को जूम करने पर उसकी क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी देखें-जानिये दुनिया के पाँच सबसे बड़ी मोबाईल कंपनियों के बारे में
Samsung is really doing 600MP sensors! pic.twitter.com/vGgsfxsGGh
— Ice universe (@UniverseIce) December 5, 2020
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सैमसंग 600 मेगापिक्सल के कैमरे पर बहुत तेजी से काम कर रही है और जल्द ही लोगों को इसके बारे में देखने को मिलने वाला है, इस कैमरे से आप यदि 4K और 8K वीडियो भी रिकार्ड करते हैं तो वीडियो को जूम करने पर उसकी क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह भी देखें-Apple iPhone की खासियतें
Sensors that go beyond human senses will soon become an integral part of our daily lives #ImageSensors #Nonacell #ISOCELLhttps://t.co/bsElHifrEC
— SamsungNewsroomIN (@SamsungNewsIN) April 21, 2020
सैमसंग के 600 मेगा पिक्सल के कैमरे का प्रयोग मोबाईल, औटोमेटिक कार, ड्रोन आदि में किया जायेगा लेकिन सैमसंग इस कैमरे को कब लांच करेगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लोगों को एक बात का ध्यान रखना होगा की यदि आप इतने मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल करते हैं तो फ़ोटो की साइज़ भी उतनी ही अधिक होगी।