माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया सर्फेस सीरीज का एक नया लैपटॉप-
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ने अपना एक नया लैपटॉप लांच कर दिया है इस नए लैपटॉप के नाम Surface Laptop Go है जोकि विंडोज़ 10 पर आधारित है। यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट की फेमस सीरीज सर्फेस लैपटॉप 3 का एक छोटा वेरियंट है, इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो
इसकी कीमत 549 डॉलर रखी गई है जो भारतीय रुपयों के अनुसार 40,251 रुपये होती है। इस लैपटॉप की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और लोगों को यह 13 अक्टूबर से मिलना भी शुरू हो जायेगा।
यह भी देखें-आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें
इस लैपटॉप के स्पेसिफिकैशन के बारे में बात करें तो इस लैपटॉप में 12.4 इंच का इस टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, इस लैपटॉप का असपेक्ट रेशियों 3:2 का है और इस लैपटॉप का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1536 x 1024 का है, इस लैपटॉप में आपको के 720p का वेब कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
इस लैपटॉप में दो स्टीरिओ माइक भी मिलते हैं जिनके द्वारा आप बेहतरीन वीडियो कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं, इस लैपटॉप में आपको फेस अनलॉक का फीचर देखने को नहीं मिलता है लेकीन इस लैपटॉप में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल जाता है।
यह भी देखें-साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं?
माइक्रोसॉफ्ट surface laptop go के अंदर आपको इंटेल का 10 जनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर देखने को मिलता है, इस लैपटॉप में आपको 4जीबी रैम के मिल जाती है और इस लैपटॉप के बेस मॉडल 64 जीबी mmc स्टोरेज के साथ शुरू होता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इसका अधिक स्टोरेज वाले वेरियंट को ले सकते हैं। इस लैपटॉप के एक और वेरियंट आता है जिसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती हैं लेकीन आपको इस वेरियंट के लिए 699 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं।
यह भी देखें-Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार यह surface laptop go अभी तक सबसे हल्का लैपटॉप है, इस लैपटॉप में आपको फूल साइज़ कीबोर्ड देखने को मिल जाता है, इस लैपटॉप में नयूमेरिक कीबोर्ड भी दिया गया है। इस लैपटॉप की बॉडी प्लास्टिक मटीरीअल से बनी हुई है और इसके ऊपरी भाग पर एल्मयुनियम का प्रयोग किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट surface go laptop के अंदर एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एक माइक्रो यूएसबी ए पोर्ट देखने को मिल जाता है यह लैपटॉप लैटस्ट वाईफाई 6 पर आधारित और लैटस्ट ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में आपको 13 घंटे की बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा और यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।