साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं?

साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं?

साइबर हैकिंग से बचाए अपने मोबाईल को-

आजकल दिन प्रतिदिन मोबाईल फोन का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा हैं, ज्यादातर ऑनलाइन का काम लोग अपने स्मार्टफोन से ही कर रहें हैं। कुछ लोग तो स्मार्टफोन का प्रयोग मनोरंजन के लिए भी करते है आप लोग तो बखूबी जानते हैं कि मोबाईल की उपयोगिता बढ़ती चली जा रही है। हैकर इसी बात फायदा उठाकर आपको हैकिंग का शिकार बनाते हैं। आपके मोबाइल डिवाइस पर साइबर अपराधियों द्वारा किया जाने वाला हमला तेजी से बढ़ता जा रहा है, क्योंकि उसमें बहुत से कीमती आंकड़े होते हैं, जैसे- बैंकिंग पासवर्ड और यूजरनेम, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया लॉग-इन, और व्यक्तिगत सूचना, जिनके इस्तेमाल से आपकी पहचान हासिल करते हुए किसी धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सकता है। अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाने के लिए हमें अनेक चीजों पर ध्यान देना चाहिए। 

 

1. फोन को रखे हमेशा अपडेट-

अपने मोबाईल को साइबर हैकिंग से बचने के हमेशा अपडेट रखना चाहिए, जब कभी भी आपके मोबाईल मे अपडेट आता है तो तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए। मोबाईल कंपनियां अपडेट के माध्यम से कुछ नए फीचर को भेजती रहती हैं। यदि आपका मोबाईल समय समय पर अपडेट रहता है तो आप हैकिंग के शिकार होने से बच सकते हैं। और आपका फोन सुरक्षित भी बना रहता है। 

 

2. जान ले application को डाउनलोड करने से पहले उसके नियम और शर्ते-

जब कभी भी कोई भी ऐप को डाउनलोड करना हो तो सबसे पहले उसके नियम और शर्तों को की जानकारी जरूर कर लेनी चाहिए। कुछ ऐप्स ऐसे भी होते होते हैं जो आपकी निजी जानकारियों के साथ छेड़-छाड़ करते हैं, और किसी दूसरी जगह आपकी जरूरी और निजी जानकारी को शेयर करते रहते हैं। इसलिए किसी भी ऐप्स को डाउनलोड करने पहले उसकी टर्म्स और कन्डिशन को जरूर पढ़ लेना चाहिए, जिससे आप को मालूम चल जाए की ये ऐप आपकी कौन सी जानकारी को एक्सेस करने वाला है । 

 

3.पब्लिक,होटल,या स्टेशन के वाईफाई का इस्तेमाल सावधानी से करें-

जब कभी भी आप किसी पब्लिक प्लेस के वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो वायरस आने की संभावना बनी रहती है, इससे बचने के लिए किसी प्राइवेट ब्राउजर का प्रोयोग करना चाहिए, ताकि कोई भी वायरस आपके स्मार्टफोन के ऊपर कोई अटैक ना कर सके और आप वाईफाई का इस्तेमाल कर सकें। 

 

4. बचे इंटरनेशनल कॉल से-

 कभी -कभी आपके मोबाईल मे कोई इंटरनेशनल कॉल आती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिये, क्योंकि किसी इंटरनेशनल कॉल को उठाने से आपका मोबाईल फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है।  जैसे ही कोई आपके फोन मे कोई इंटरनेशनल कॉल आती है तो तुरंत ही अपने मोबाईल नंबर ऑपरटेर को इसकी सूचना दें, इससे आप हैकिंग के शिकार होने से बच सकते हैं। 


 
 5. बचें unknown लिंक से-

 हैकर लोग आपको लाटरी से जुड़े हुए मैसेज भेजते हैं, मैसेज मे लिखा होता है कि आप लखपति बन गए हैं, और आपकी लॉटरी लग गई है। कुछ इस तरह के मैसेज मे एक लिंक दिया होता है जिस पर पैसों को पाने के लिए क्लिक करने को कहा जाता है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे तो वहाँ पर आपको यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन करने को बोला जाता है आप इस प्रक्रिया को करेंगे आपका मोबाईल हैक हो जाएगा। आप को इस तरह के मैसेज से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप को जैसे ही ऐसा मैसेज आए तो तुरंत ही उसे डिलीट कर दें। 


 
6.मोबाईल मे फिंगरप्रिंट या फेस लॉक जरूर लगाएं-

अपने स्मार्टफोन को हमेशा लॉक लगा कर रखना चाहिए, सबसे अच्छा होगा की आप अपने फोन मे फेस या फिंगरप्रिंट लॉक को लगा कर रखे इसको को ब्रेक करना कठिन काम होता है। और ऐसा करने से आप काफी हद तक हैकिंग से बच सकते हैं। 

 

7. बैकअप जरूर रखे-

वर्तमान समय मे फोन को हैकरों से बचा पाना एक चुनौती पूर्ण काम है। क्या पता कब आपका फोन खो जाए या हैक हो जाए, इसलिए इन सबसे बचने के लिए और अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए बैकअप जरूर ले लेना चाहिए। इससे  आपका फोन चोरी या हैक हो जाने पर आपका डाटा सुरक्षित आपके पास मौजूद रहेगा।