मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने लांच किये तीन नए स्मार्टफोन-
दक्षिण कोरिया के दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक और मोबाईल निर्माता कंपनी ने आज तीन और नए स्मार्टफोन को देश में लांच कर दिया है, एलजी द्वारा लांच किये गए ये स्मार्ट फोन बजट सेगमेंट की श्रेणी में आते हैं। एलजी ने अपनी w सीरीज के अंतर्गत W11, W31 और W31+ मोबाईल को लांच किया है, तो चलिए जानते हैं इन मोबाईल के बारे विस्तार से तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-चीनी मोबाईल कंपनियों को टक्कर देते हुए देश की माइक्रोमैक्स कंपनी ने लांच किये दो स्मार्टफोन
LG W11
एलजी द्वारा लांच किये मोबाईल में यह मोबाईल सबसे सस्ता होने वाला है LG W11 में आपको 3gb ram के साथ 32gb स्टोरेज देखने को मिलती है इस फोन में 6.2 इंच का एक एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आपको वाटर ड्रॉप नोच देखने को मिलती है। LG W11 में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है और इसके अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इस फोन में 521 gb तक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 2.0GHz का प्रोसेसर दिया गया है, वहीं यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 10 पर चलता है और इस फोन में 4000 mah की बैटरी दी गई है। LG W11 की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 9490 रुपये रखी गई है।
यह भी देखें-Oppo ने लांच किया अपना नया फोन Oppo A15
LG W31 और W31+
एलजी द्वारा लांच किये गये LG W31 में 2.0GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, इस फोन में पीछे की तरह तीन कैमरे का सेटअप दिया गया है, जिसमे से 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है इसके अलावा इस फोन में 5 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है और अगर सेल्फ़ी की बात करे तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। LG W31 में आपको 4gb की ram और 64gb की स्टोरेज देखने को मिलती है और इसका एक दूसरा वेरियंट W31+ के नाम से लांच किया गया है
जिसमे 64gb स्टोरेज की जगह आपको 128 स्टोरेज देखने को मिलती है। इस फोन में आपको गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। LG W31 की कीमत की बात करते हैं तो इस फोन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है और W31+ की कीमत 11,999 रुपये रखा गया है।