मार्केट में टीवी बहुत प्रकार के होते हैं इसलिए आप भी सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा टीवी सबसे बढ़िया है, यदि आपको टीवी के बारे में सही से पता नहीं होगा तो आप भी टीवी को लेने में गलती कर सकते हैं। आज हम आपको एलसीडी और एलईडी टीवी के बीच अंतर बताएंगे तो चलिए जानते है एलईडी और एलसीडी टीवी के बारे में-
क्या है एलसीडी?
LCD का पूरा नाम liquid cristal display होता है यह एक प्रकार का फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता है जिसमे इसकी स्क्रीन लाइट को रोकने और जाने देने के लिए liquid crystal के light moduling गुणों का प्रयोग किया जाता है। इनमे हर crystal इमेज का छोटा टुकड़ा तैयार करता है जब सारे crystals एक साथ मिल जाते हैं तो हमे एक बड़ी इमेज दिखाई पड़ती है क्रिस्टल को साधारण रूप से pixel भी कहा जाता है यह टीवी साधारण टीवी के मुकाबले बिजली की खपत कम करती है।
एलईडी क्या है?
LED का पूरा नाम लाइट emitting diode होता है, इस टीवी की भी बनावट एकदम एलसीडी टीवी की तरह ही होती है लेकिन इस टीवी की कार्य करने की प्रणाली एलसीडी टीवी से बिल्कुल अलग होती है। एलईडी लाइट से निकलने वाले डायोड से जलती है, ये बल्ब बहुत छोटे होते है लेकिन ये फ़्लोरोसेन्ट बल्ब से ज्यादा सक्षम होते हैं ये डायोड स्क्रीन के पीछे मौजूद होते हैं जिससे ब्राइटनेस और डार्कनेस को अच्छे तरीके से स्क्रीन पर दिखाने में मदद करता है।
एलईडी और एलसीडी में अंतर
1.एलसीडी का फूल फार्म light emitting diode होता है और एलसीडी का फूल फार्म liquid crystal display होता है।
2. एलईडी की पिक्चर क्वालिटी एलसीडी के मुकाबले ज्यादा अच्छी होती है, एलईडी में BA या IPS पैनल का उपयोग किया जाता है जिसे टेक्नोलॉजी में अच्छा माना जाता है।
3. एलसीडी की अपेक्षा एलईडी टीवी में कलर ज्यादा होते हैं। एलईडी में RGB-LED बैकलाइट का प्रयोग होता है। RGB-LED बैकलाइट में कलर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते हैं, LED टीवी में हायर डायनैमिक कंट्रास्ट रेशो देखने को मिलता है।
4. एलईडी का फ्रेम एलसीडी की अपेक्षा अधिक पतला होता है एलईडी में एज बैकलाइटिंग टेक्निक का प्रयोग किया जाता है।
5. एलसीडी में कोल्ड कैथोड फ़्लोरोसेन्ट लैम्प का प्रयोग होता है वही एलईडी में एक सीरीज में लगे हुए छोटे-छोटे लाइट एमीटिंग डायोड का प्रयोग किया जाता है।
6. एलसीडी की अपेक्षा एलईडी टीवी बिजली की कम खपत करती है, एलईडी टीवी एफीसिएंस एनर्जी का प्रयोग करता है इसमे बिजली की खपत कम से कम 20-30 फीसदी तक होती है।
7. एलसीडी टीवी की बाजार में कीमत 6 हजार से 10 हजार के बीच में होती है और एलईडी टीवी की बाजार में कीमत 10 हजार से लेकर 6 लाख तक होती है।
8. एलईडी टीवी एलसीडी टीवी का आधुनिक रूप होती है इसलिए इसमे लैटस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, इसलिए एलईडी टीवी एलसीडी टीवी की अपेक्षा वजन में हल्की होती है।
9. एलईडी टीवी की ब्राइटनेस एलसीडी टीवी की अपेक्षा अधिक देखने को मिलती है, लेकिन आप दोनों टीवी में अपने अनुसार ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
10 .एलसीडी टीवी रेसोल्यूशन यदि अच्छा कहा जाए तो एलईडी टीवी के रेसोल्यूशन को बहुत अच्छा माना जाएगा।