मोबाईल फोन चोरी हो जाने पर इन तरीकों से मिलेगी मदद

मोबाईल फोन चोरी हो जाने पर इन तरीकों से मिलेगी मदद

मोबाईल फोन चोरी हो जाने पर इन तरीकों से मिलेगी मदद-
हमारे देश में मोबाईल चोरी के केस बहुत देखने को मिलते रहते हैं, रोजाना हजारों की संख्या में मोबाईल चोरी होते रहते हैं। देश में अभी तक ऐसी सुविधा नहीं है जिसकी मदद से मोबाईल फोन को खोजा जा सके। जब किसी बड़े व्यक्ति का मोबाईल खोता है तभी पुलिस एक्शन में आती है और उस नंबर को सर्विलांस में लगाती है, छोटे-मोटे केस में केवल खनापूर्ति करके काम चला लिया जाता है।

 

मोबाईल फोन खोना एक बड़ी समस्या का विषय है क्योंकि इसमें व्यक्ति से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण जानकारी रहती हैं। आज कम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से यदि आपका मोबाईल चोरी हो जाता है या गम हो जाता है तो उसे खोजने में मदद मिलने वाली है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस-
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस  ऐप के द्वारा भी आप चोरी हुए मोबाईल को खोज सकते हैं। दरअसल इस ऐप से गूगल मैप के द्वारा आपकी लोकेशन का पता लगाया जाता है। आपका मोबाईल चोरी होने पर यदि कोई व्यक्ति उस फोन को बंद कर देता है तो उस पर सर्च की गई आखिरी लोकेशन को मालूम किया जा सकता है तो इस प्रकार से आपको अपना फोन खोजने में आसानी होगी। 

थीफ ट्रैकर-
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद यह ऐप भी चोरी हुए मोबाईल को खोजने में मदद करता है, इस ऐप से आप चोरी हुए मोबाईल फोन को पाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। थीफ ट्रैकर ऐप का एक कमाल का फीचर यह है कि यदि कोई आपके मोबाईल फोन से कोई छेड़खानी करता है तो उसकी फ़ोटो स्वयं खिच जाएगी और उसकी लोकेशन भी आपको मेल द्वारा प्राप्त हो जायेगी। 

एंटी थेफ्ट अलार्म-
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपने मोबाईल की खोजबीन कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक्टिवेट कर लेना है, इससे यदि कोई दूसरा व्यक्ति आपका मोबाईल फोन टच करेगा तो उसमे तेजी से अलार्म बजेगा और आपको मालूम चल जायेगा। जहां पर भीड़-भाड़ होती है वहाँ पर इस ऐप के द्वारा चोरी हुए मोबाईल को आसानी से खोजा जा सकता है।