सैमसंग में भारत में लांच किया गैलक्सी S20 एफसी का नया वेरियंट

सैमसंग में भारत में लांच किया गैलक्सी S20 एफसी का नया वेरियंट


सैमसंग में भारत में लांच किया गैलक्सी S20 एफसी का नया वेरियंट-
दिग्गज मोबाईल निर्माता दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने गैलक्सी एस20 एफसी मोबाईल के 256 जीबी वेरियंट को भारत में लांच कर दिया है, सैमसंग द्वारा लांच किये गए इस फोन में आपको 8 जीबी के साथ में 256 जीबी की स्टोरेज क्षमता देखने को मिल जाती है वहीं इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 53,999 रुपये है। 

यह भी देखें-भारत में लांच हुई बीएमडबल्यू की सबसे सस्ती सेडान कर, शुरुआती कीमत 39.3 लाख रुपये

इस फोन की प्री बुकिंग आज से यानि 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है सैमसंग गैलक्सी एस20 एफसी को सैमसंग की आधिकारिक साइट के अलावा सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर से प्री बुक किया जा सकता है, यह फोन लोगों को 28 अक्टूबर से मिलना प्रारंभ हो जायेगा। 

यह भी देखें-Oppo ने लांच किया अपना नया फोन Oppo A15

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफसी के फीचर-
सैमसंग द्वारा लांच किये गए इस फोन मे आपको 6.4 इंच की 1080 पिक्सल की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, इस फोन में सैमसंग के इक्सीनोस 990 प्रोसेसर दिया गया है जोकि 7 एनएम पर आधारित प्रोसेसर है। इस फोन में आपको 4500 एमएएच की बैटरी देखने को मिलती है जो 15 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। गैलक्सी S20 एफसी में 5जी का भी सपोर्ट देखने को मिलता है इसके अलावा यह फोन 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ है इस फोन में आपको तीन कैमरे पीछे की ओर देखने को मिलते हैं इसके अलावा आगे की तरफ आपको डिस्प्ले के अंदर एक कैमरा देखने को मिलता है। सैमसंग के इस फोन में आईपी 68 रेटिंग से लैस है यानि इस फोन में हल्की पानी की बूंदे पड़ जाने से कोई परेशानी नहीं होने वाली है। 

यह भी देखें-

आज दुनिया में अधिकतर देशों में आपको लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए मिल जाएंगे, हमारे देश में सैमसंग के फोन बड़ी मात्रा में बिकते हैं सैमसंग भारत की सबसे बड़ी मोबाईल निर्माता कंपनी है लेकीन चाइनीज कंपनियों के आ जाने से भारत में सैमसंग को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ,सैमसंग के फोन आज भी करोड़ों भारतीय लोग इस्तेमाल करते हैं।  सैमसंग मोबाईल फोन के अलावा स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम जैसी तमाम कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट बेंचती है सैमसंग का सबसे बड़ा प्लांट भारत के उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगा हुआ है।