मोबाईल से पता करे बैंक बैलेंस-
बहुत से लोग अपने बैंक खाते की जानकारी रखने के लिए बैंक के Application का प्रयोग करते हैं, लेकिन हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे भी जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है या जिनके पास स्मार्ट फोन भी है लेकिन वो लोग बैंक की Application का उपयोग नहीं करते हैं| और वो बार-बार बैंक में चक्कर लगाकर अपनी पास बुक मे एंट्री कराकर बैलेंस को चेक करते हैं।
बहुत सारे लोगों की बैंक की शाखा बहुत दूर होती है और उन्हे इतनी दूर जाकर यदि बिना पास बुक मे एंट्री के वापस आना पड़ता है तो उन्हे काफी निराशा होती है।
सरकार ने सभी के खातों में पैसे भेजे हैं ताकि किसी को कोरोना के कारण चल रहे लॉक डाउन के पैसों की किल्लत ना हो।
खाते पैसे अभी तक आए की नहीं ऐसी दिक्कत सभी को होती है क्योंकि वें इस लॉक डाउन में खाते का बैलेंस चेक करने बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं| लेकिन, इसी समस्या के छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको अपने मोबाईल के द्वारा बैंक बैलेंस को चेक करने के तरीके के बारें में बताने जा रहें हैं|
बस आपको बताए गए नंबरों पर कॉल करना है और आप बड़ी आसानी से अपने खाते के बैलेंस को जान सकते हैं। आप दिए गए नंबरों में मिसकॉल देकर अपने खाते के बैलेंस को जान सकते हैं।
दिए गए नंबरों के द्वारा आप ये भी जान सकते हैं की आपके खाते में सरकार के द्वारा भेजी गई धनराशि पहुंची है कि नहीं, ये वो सभी Toll Free Number है जिन पर आप Miss Call करके अपने बैंक अकाउंट का Balance Check कर सकते हो. और यह पता लगा सकते हो कि सरकार द्वारा भेजा गया पैसा आपके अकॉउंट में पंहुचा या नहीं पंहुचा।
Bank of Maharashtra --------9222281818
Dena Bank ---------------------09278656677, 09289356677
Union Bank of india ---------09223008586
Bank of Baroda----------------8468001111
Punjab National Bank ------01202303090, 18001802222
UCO Bank -------------------- 9278792787
SBI Bank ----------------------- 09223766666, 1800112211
ICICI Bank ---------------------9594612612
HDFC Bank --------------------18002703333, 18002703355
AXIS Bank ---------------------18004195959
Canara Bank ------------------ 09015734734, 09015483483
Bank of india ------------------9015135135