Oppo ने लांच किया अपना नया फोन Oppo A15

Oppo ने लांच किया अपना नया फोन Oppo A15

Oppo ने लांच किया अपना नया फोन Oppo A15-
oppo ने अपना नया फोन Oppo A15 आज भारत में लांच कर दिया है, Oppo A15 तीन कैमरों के साथ आता है और यह  फोन  3 gb रैम और 32 gb स्टोरेज के साथ आता है। Oppo A15 फोन की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। यह फोन  हैडायनैमिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है। oppo कंपनी का यह फोन बजट सेगमेंट का फोन है और इस फोन में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है इसके अलावा इस फोन में दो और कैमरे 2 एमपी माइक्रो और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

यह भी देखें-माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया सर्फेस सीरीज का एक नया लैपटॉप

Oppo A15 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। oppo का Oppo A15 डुअल नैनो सिम के साथ आता है और इस फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए अलग से डेडकैटड स्लॉट दिया गया है। 

यह भी देखें-डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

Oppo A15 एंड्रॉयड 10 पर आधारित है और oppo के colorOS 7.2 पर चलता है, इस फोन में आपको 6.2 इंच की hd+ डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसका पिक्सल साइज़ (720x1,600 पिक्सल) है। 

यह भी देखें-Apple iPhone की खासियतें

Oppo A15 में 3 gb की रैम और 32 gb की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है जिसको माइक्रो sd कार्ड के जरिए 256 gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस फोन में मिडियाटेक का ऑक्टा कोर mediatek helio p35 processor दिया गया है। 

 

Oppo A15 में आपको 4230 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जोकि 10 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इस फोन केनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन मौजूद हैं इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm
हेडफोन जैक भी उपलब्ध कराया गया है।