PUBG Mobile India:गेम का नहीं हो पा रहा है इंतजार, लोगों ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल-
दोस्तों देश के सबसे मशहूर गेम की बात की जाये तो सबसे पहले पबजी का नाम आता है, लोग इस गेम के इतने दीवाने थे कि लोग रात में भी इसे खेला करते थे। कुछ दिन पहले भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए पबजी सबसे चीन के ऐप्स को बैन कर दिया था, लेकिन जब से यह खबर निकल कर आई है कि PUBG फिर से आने वाला है लोग इसके पीछे दीवाने हो गए है, PUBG को भारत का सबसे पॉपुलर गेम माना जाता है।
यह भी देखें-भारत सरकार इस साल चीन के 220 ऐप्स को दिखा चुकी बाहर का रास्ता, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
मालूम हो बीते सितंबर के महीने में भारत सरकार ने चीन ऐप्स पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए PUBG समेत चीन के 118 ऐप्स को बैन कर दिया था, जिसके बाद लोगों के बीच बहुत निराशा हो गई थी। PUBG बैन होने बाद बहुत सारे गेम आये लेकिन PUBGजैसी लोकप्रियता नहीं हासिल कर सके। PUBG गेम की पैरेंट कंपनी ने चीन की टेनसेन्ट कंपनी के साथ अपने करार को तोड़ते हुए भारत की कंपनी के साथ पुनः इस गेम को लाने की तैयारी कर रही है।
यह भी देखें-WhatsApp Pay: कैसे करे इस्तेमाल जाने स्टेप बाइ स्टेप
Gamers after watching the news about PUBG mobile India~ #pubgmobileindia pic.twitter.com/dW6tXuNop1
— Priyaaa (@kuchzyadahogya) November 12, 2020
हाल ही के दिनों में यह खबर निकल कर सामने आई कि PUBG गेम फिर से दस्तक देने वाला है और इस बार PUBG अपने नए वर्जन के साथ आने वाला है। यह खबर मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, अब लोगों को इंतजार नहीं हो रहा है वो चाह रहे है की जल्द से जल्द PUBG को भारत में पुनः लांच किया जाये।
यह भी देखें-Social Media के फायदे और नुकसान
@PUBGMOBILE : We will launch PUBG MOBILE INDIA version for Indians.
— JuGAL (@JugalKhanchi) November 21, 2020
Le me and my friends be like : pic.twitter.com/vTWdZpRPMP
PUBG को लेकर लोगों के बीच में खासी दीवानगी देखी जाती है लोगों ने ट्वीटर के माध्यम से सवाल पर सवाल पूछ रहे है आखिर इस गेम को कब लांच किया जा रहा है, लोगों के मन में यह जानने की इच्छा है की आखिर इस PUBG गेम फिर से वो अपने मोबाईल में खेल पायेंगे लोग दिन प्रतिदिन PUBG गेम के बारे में ट्वीटर पर अपनी दीवानगी दिखा रहे हैं, ट्वीटर के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग इस गेम से जुड़े हुए मजेदार सवाल पूछ रहें हैं।
PUBG Mobile return to India could be announced as early as diwali
— Vrushil (@vruscasm07) November 8, 2020
Me to my squad : pic.twitter.com/t99Bkwmt8S