सफल ब्लॉगर कैसे बने ?

सफल ब्लॉगर कैसे बने ?

सफल ब्लॉगर बनने के तरीके-

पैसा तो हर आदमी की जरूरत होती है पैसा जीवन को चलाने के मुख्य साधन होता है पैसा लोगों को नौकरी करने के लिए या कोई बिजनेस करने के लिए प्रेरणा देता है।   पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जो आपको पैसों के साथ-साथ आपको अपने interest और pursue कने का अवसर प्रदान करते हैं और उनमे से एक तरीके का नाम है  blogging. ब्लॉगिंग के जरिए आप एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं और आपके ऊपर कोई दबाव नहीं होता है और ना ही आपको समय का पाबंध होना पड़ता है आप जिस समय चाहे ब्लॉगिंग को कर सकते हैं आपके पास बस एक अच्छा लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए आप चाहे तो इस काम को मोबाईल के द्वारा भी कर सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर छोटे-छोटे शहरों से आते हैं आपको ब्लॉगिंग के माध्यम से लोगों की मदद करने में एक सुखद अनुभव की प्राप्ति होती है, ब्लॉगिंग मे ग्रोथ के बहुत अधिक अवसर होते हैं। इन फ़ायदों को देखकर  हर किसी के मन  में ब्लॉगिंग करने की इच्छा जरूर होगी लेकिन इस क्षेत्र में सफलता की संभावना बहुत कम है क्योंकि रोज हजारों की संख्या मे नए ब्लॉग बनते हैं और तब तक करोड़ों ब्लॉग बन चुके हैं। इस क्षेत्र मे कुछ ही लोग जो इस काम को प्रोफेशनली तरीके से कर रहें हैं तो आइए जानते है कई एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होती हैं। 

 

1. Search Engine Optimization (SEO):

SEO का मतलब ये है कि आपको अपने ब्लॉग को कुछ इस तरह से बनाना चाहिए जिससे आपका ब्लॉग गूगल जैसे सर्च इंजन में अच्छा रैंक कर सके और आपकी पोस्ट को अच्छी रैंक मिल सके और वो पोस्ट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आ जाये। इंटरनेट के माध्यम से SEO को सीखा जा सकता है इसके लिए कुछ की वर्ड होते हैं जिन्हे जानकर आप भी अपने पोस्ट को आसानी से रैंक कर सकते हैं। 

 

2. Language Decision:

आपको ब्लॉग किस भाषा में लिखना है इसका निर्णय करना बहुत जरूरी है, हिन्दी में ब्लॉग लिखने पर आपको प्रतिस्पर्धा कम करनी पड़ती है लेकिन हिन्दी मे लिखने में आपको पैसे भी कम मिलेंगे वहीं आप अगर ब्लॉग को अंग्रेजी में लिखते हैं आपको पहले से ही उस विषय पर हजारों पोस्ट मिल जाएंगी और आपको एक कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा इंग्लिश साइट पर cost per click हिन्दी साइट की तुलना में 3 से 5 गुना अधिक होता हैं। उदाहरण के लिए आप अगर हिन्दी साइट की पोस्ट में दिखने वाले ऐड पर क्लिक करते हैं तो  20 रुपये मिलते है वही अंग्रेजी साइट मे 100 रुपये तक मिल जाते हैं। इसलिए ब्लॉगिंग की भाषा का चयन आपको सोच समझ कर करना चाहिए। 

 

3. Niche:

ब्लॉगिंग में टॉपिक को  Niche के नाम से जाना जाता है आप चाहे तो  Niche तो सब्जेक्ट भी कह सकते हैं अगर आप को एक सफल ब्लॉगर बनना है तो को multi टॉपिक्स जैसे कि – tech tips, sport, games, blogging, motivation पर ब्लॉग ना बनाये ऐसा करने से आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और आपके सफल होने के अवसर भी बहुत कम होंगे। 

 

4. Writing Skills:

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास लिखने की एक अच्छी कला होनी चाहिए और ये प्रयास करना चाहिए जो भी आपके पोस्ट को पढ़ता है उसे आसानी से समझ में आ जाना चाहिए, स्पेलिंग की गलतियाँ कम से कम होनी चाहिए और आप एक साथ में बहुत बड़े पैराग्राफ नहीं लिखने चाहिए। आपको सामान्य बोलचाल में बोले जाने वाले शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, जहां पर पिक्चर की जरूरत हो वहाँ पर पिक्चर लगायें कुछ लोगों की शुरुआत मे writting skill शुरुआत मे अच्छी नहीं होती है लेकिन वें इसे समय के साथ सुधार लेते हैं, आप भी शुरुआत में खराब skill से परेशान ना हो बस आपको समय के साथ इसमे सुधार करने जरूरत है। 

 

5. Patience:

किसी भी काम को करने के लिए हमें धैर्य की जरूरत होती है आप धीरे-धीरे सब सीख जाएंगे, अगर आप सोच रहें हैं की आज से काम शुरू करें और आज से ही कमाई शुरू हो जाये तो ऐसा होना संभव नहीं हैं ब्लॉगिंग करने में समय लगता है समान्यतः ब्लॉगिंग में 6 महीनों बाद से कमाई शुरू होती है इसलिए शुरुआत में इसको पार्ट टाइम करें फिर जब आपकी कमाई होने लगे तो आप इसे फुल टाइम में कर सकते हैं। 

 

6. Good content with speed:

आपको अपने ब्लॉग में अच्छा कंटेन्ट लिखना है, पहले से हजारों ब्लॉग मौजूद है अगर आपका कंटेन्ट अच्छा नहीं  होगा तो आपके ब्लॉग को पढ़ना कोई नहीं पसंद करेगा, इसलिए आपको अच्छे कंटेन्ट को लिखना है अगर आप curent events के बारे में ब्लॉग लिखते है तो आपको उन टॉपिक्स पर सबसे पहले लिखने का प्रयास करना है ऐसा करने आपका ब्लॉग गूगल सर्च में सबसे पहले आएगा और आपके ब्लॉग में बहुत सारे लोग आएंगे। 

 

7. Regular Updates:

आपको अपने ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट करते रहना है क्योंकि ऐसा करने से रैंकिंग मे सुधार होता है। किसी भी काम को करने के लिए आपको अनुशासित होना बहुत जरूरी है इसलिए अपने ब्लॉग को अनुशासित तरीके से नियमित रूप से अपडेट करते रहना है।