इंटरनेट की 5 अजीबो गरीब वेबसाईट

इंटरनेट की 5 अजीबो गरीब वेबसाईट

इंटरनेट की 5 अजीबो-गरीब वेबसाईट-

यह दुनिया बहुत सी रहस्य की चीजों से भरी हुई है, इन रहस्यमयी चीजों में इंटरनेट भी शामिल है इंटरनेट हमें देखने में जितना साधारण स दिखता है उतना ये साधारण नहीं है इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइटें हैं तो रहस्य से भरी है ये वेबसाइटें दूसरी वेबसाइट से बिल्कुल अलग दिखाई पड़ती है।
आज हम आपको ऐसे ही 5 इंटरनेट की वेबसाईट के बारे में बताएंगे जिन्हे जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-FACEBOOK के रोचक तथ्य

1. http://www.yyyyyyy.info

यह वेबसाइट हर बार एक random इमेज को create करती है जब आप पहली बार इसको ओपन करेंगे तो आपको एक बाल लुढ़कती हुई दिखाई पड़ेगी इसके ऊपर एक बॉक्स खुलता और बंद होता दिखाई पड़ता है। इस वेबसाइट को आप जितनी बार reload करेंगे इसमे नए और 
अजीब तरह के पेज खुलकर आते हैं। 

2.http://www.shayesaintjohn.net

इस वेबसाइट को जब भी आप खोलेंगे तो इसमे आपको warning मैसेज आएगा और इसके बाद इसमे आपको अजीब फोटो के साथ अजीब सी आवजे सुनाई पड़ेंगी। इस पेज पर आपको एक enter का विकल्प होगा जैसे ही आप enter पर क्लिक करते हैं तो आपको एक नए पेज में 
बहुत सारे चित्र अपने आप चलने लगते हैं, इनके नीचे बहुत सारे चित्र होंगे जिन पर क्लिक करते ही दूसरे और बहुत से चित्र खुल जाएंगे और डरावनी आवजे भी सुनाई देंगी। 

यह भी देखें-दुनिया की 10 सबसे बड़ी वेबसाईट

3. http://www.john.com

इस वेबसाइट को जब खोलेंगे तो इसमे आपको हेट, शूज, स्लिपर बकरी जैसे इमेज दिखाई देंगी, जब आप किसी पिक्चर पर क्लिक करेंगे तो आपसे पासवर्ड enter करने को कहा जाएगा लेकिन नए लोगों को पासवर्ड तो पता नहीं होगा। इस वेबसाइट को प्राइवेट कामों के लिए शायद बनाया गया होगा 
और इस वेबसाइट का पासवर्ड शायद उन्ही लोगों को पता होगा जो इस वेबसाइट के मेम्बर होंगे। 

4.http://www.reddit.com/r/f04cb41f154db2f05a4a/

इस वेबसाइट का एक पेज अजीब तरह से है,जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको इसमे पोस्ट दिखाई देंगे लेकिन इन पोस्ट के टाइटल बहुत ही अजीब तरह से है इसमे सारे पोस्ट के टाइटल एक नंबर में होते हैं और इन पोस्टों में कमेन्ट भी रहते हैं बहुत से लोग इन पोस्टों पर कमेन्ट भी करते हैं 
जब आप किसी भी पोस्ट को खोलेंगे तो आपको description भी alphabet में होगा जो किसी कोड वर्ड की तरह लगते हैं और कमेन्ट भी इस प्रकार के होते है जिनको कोई भी समझ ना पाए। 

यह भी देखें-इंटरनेट पर भूल कर भी ना करें ये काम

5.http://www.planecrashinfo.com/lastword.htm

इस वेबसाइट पर क्रैश हुए प्लेन की रेकार्डिंग मौजूद है, क्रैश हुए प्लेन का नाम और नंबर के साथ साथ उस प्लेन की रिकॉर्डिंग भी इस वेबसाइट पर मौजूद है इस वेबसाइट पर आपको क्रैश हुए प्लेन की औडियो रिकॉर्डिंग भी मिल जाती है आप जिस किसी भी प्लेन पर क्लिक करेंगे तो उस प्लेन की सारी जानकारी आपके सामने खुल जायेगी और पता चल जाएगा कौन सा प्लेन कहां पर क्रैश हुआ था।