ये सरकारी ऐप जरूर होने चाहिये आपके फोन में, कई सारी जरूरतों को करते हैं पूरा-
दोस्तों आज का जमाना टेक्नोलॉजी का जमाना है, आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है लेकिन स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं हैं, स्मार्टफोन को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी होता है। आज के समय सरकारी कामों से जुड़े हुए कई सारे ऐप उपलब्ध हैं जो आपकी जरूरतों को पूरा करते हैं, इन ऐप के मदद से आप कई सारे सरकारी कामों को आसानी से कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो सरकारी ऐप जो हमारे मोबाईल फोन में जरूर होना चाहिये।
mPARIWAHAN-
परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया यह mPARIWAHAN ऐप भी बेहद काम का है, इस ऐप के माध्यमसे आप ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बड़ी आसानी से बना सकता हैं। mPARIWAHAN ऐप मौजूद डिजिटल को कानूनी रूप से भी मान्य किया जाता है, लेकिन यदि आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं तो आपको डाक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी को दिखाना पड़ सकता है इसलिए अपने साथ ओरिजिनल कॉपी को जरूर रखना चाहिये।
UMANG-
भारत सरकार द्वारा जारी किए इस ऐप के द्वारा आप सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इस UMANG ऐप पर आप एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट आदि सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
DigiLocker-
सरकार द्वारा जारी किया गया यह ऐप भी बेहद काम का है, इस DigiLocker ऐप में आप जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड के अलावा कॉलेज के सर्टिफिकेट को भी आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप महज 7.2 एमबी की साइज पर उपलब्ध है जो हमारे लिए बेहद काम का एप्लीकेशन है।
M Aadhaar-
यूआईडीएआई का एम-आधार एप बहुत काम का ऐप है, इसके माध्यम से आप कई सारे काम कर सकते हैं, आप इस ऐप के माध्यम से अपने आधार को डिजिटल रूप में रख सकते हैं, इसके अलावा आप M Aadhaar ऐप में अपनी बायोमेट्रिक से जुड़ी हुई जानकारी को भी सुरक्षित रख सकते हैं ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा इस ऐप की साइज 45 एमबी की है, इस ऐप के माध्यम से आप आधार कार्ड को जहां चाहे वहाँ दिखा सकते हैं।
My Gov-
भारत सरकार का My Gov ऐप बेहद काम का ऐप है, इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने सुझावों को सरकार तक पहुंचा सकते हैं, यदि आपके पास को नया आइडिया है तो आप सरकार को इस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं, यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।