स्मार्टफोन के फायदें और नुकसान

 स्मार्टफोन के फायदें और नुकसान

Advantages and disadvantages of smartphone: स्मार्टफोन के फायदें और नुकसान

भारत देश की आबादी वर्तमान समय 135 करोड़ के लगभग है, भारत अमेरिका  के बाद दूसरा सबसे ज्यादा इंटेररनेट का उपययोग  करने वाला देश है। मोबाईल फोन आज हर वर्ग के आदमी की जरूरत बन गया है चाहे कोई साइकिल से चलता हो या कोई कार से चलने वाला बिजनेसमैन, मोबाईल फोन अब हर किसी के पास मौजूद होता है।  मोबाईल फोन के फ़ायदों की बात की जाए तो इसके अनेकों फायदें हैं, लेकिन फ़ायदों के साथ साथ इसके नुकसान भी जुड़े होते हैं। आज हम आपको मोबाईल के फ़ायदों और नुकसान दोनों के बारें में बताएंगे, तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

मोबाईल के फायदे

1. मोबाईल के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है चाहे वो व्यक्ति दुनिया की किसी भी कोने में रहता हो। आज के समय में ये बात एकदम सामान्य सी है लेकिन 10 सालों पहले ऐसा सोच पाना कठिन होता था। 

2. मोबाईल में बहुत सारे डेटा को आप अपने साथ लेकर कहीं भी जा सकते हैं डेटा में जैसे फोटो ebook गाने विडिओ के लिए आप बहुत सी  किताबों और किसी भी mp3 प्लेयर को साथ में लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

3. अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला  मोबाईल फोन है  तो आप उस मोबाईल फोन से फोटो खीच सकते हैं और विडिओ भी रिकार्ड  कर सकते हैं इसके  लिए आपको अलग से कैमरा ले जाने की जरूरत  नहीं होती है। 

4. आप अपने मोबाईल फोन में  इंटरनेट को चला सकते हैं और आप इंटरनेट  के माध्ययम से किसी भी चीज से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी को  खोज सकते हैं। 

5. किसी भी दुर्घटना के समय आप अपने परिवार वालों को बुला सकते हैं और मोबाईल से पुलिस को बुला सकते हैं और अस्पताल का भी इंतजाम कर सकते हैं। 

 

मोबाईल के नुकसान

1. मोबाईल फोन मे जहां आज बहुत  से फीचर आ गए हैं वही इंटेरनेट और कॉल का खर्च भी बढ़ गया है जो हमारे ऊपर अतिरिक्त भार डालता है। 

2. मोबाईल फोन को चलाने की लत आज के युवाओं को एक गलत रास्ते की ओर लेकर जा रही है वें दिन-रात मोबाईल फोन से फेसबूक और चैटिंग में व्यस्त रहते हैं जो उनके आने वाले भविष्य के लिए बिल्कुल गलत है। 

3. मोबाईल फोन से निकलने वाला रेडिएशन हमारे लिए बहुत ही खतरनाक होता है। 

4. जहां एक ओर मोबाईल फोन हमारी जरूरतों को पूरा करता है वही कुछ लोग इसमें अपनी बजट से अधिक पैसों को खर्च कर देते हैं।

5. मोबाईल फोन का चलन बढ़ने से एक घर के लोग भी एक दूसरे से बात नहीं कर पा रहें हैं क्योंकि खाली समय में मोबाईल को चलाने का चलन अब बहुत बढ़ गया है।