यदि आप भी रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनायें ये तरीके-
दोस्तों दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया का प्रयोग बढ़ता चला जा रहा है, हर उम्र के लोग अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, बहुत सारे लोग कई-कई घंटे सोशल मीडिया पर व्यतीत कर देते हैं। जहां एक ओर सोशल मीडिया के फायदे हैं वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी है।
यदि आप थोड़ी सी लापरवाही अपनाते हैं तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी से बचने के लिए ग्रह मंत्रालय ने लोगों के लिए कुछ जरूरी टिप्स साझा किये हैं जिनको अपनाकर आप सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
1.किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंकिंग जानकारी जैसे ओ0टी0पी0, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, सी0वी0वी0 नंबर इत्यादि न दें ।
— Cyber Dost (@Cyberdost) November 4, 2020
2.अनजान व्यक्ति के मिस्ड कॉल पर कॉल बैक न करें, न ही कोई जानकारी दें।
3.किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये अज्ञात लिंक को कंप्यूटर अथवा मोबाइल पर क्लिक न करें ।
यह भी देखें-Social Media के फायदे और नुकसान
मालूम हो सोशल मीडिया के द्वारा सबसे अधिक फ्रॉड किये जाते हैं, सोशल मीडिया साइट फ्रॉड से बचने के लिए कई सारे कदम तो उठा रही हैं लेकीन फ्रॉड करने वाले भी बहुत चालाक होते हैं वो फ्रॉड करने का कोई ना कोई तरीका जरूर खोज लेते हैं। ग्रह मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया हैन्डल 'साइबर दोस्त' बनाया है, जिसका मकसद लोगों के बीच साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूकता फैलाना और उसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाए इसके बारे में जागरूक करना है।
यह भी देखें-फ़ेसबुक पर Fake ID का पता कैसे लगाएं
वरिष्ठ नागरिकों हेतु साइबर-अपराध से बचने के लिए कुछ उपाय:
— Cyber Dost (@Cyberdost) November 6, 2020
1.मोबाइल पर आये कोड को किसी अनजान व्यक्ति को फॉरवर्ड न करें ।
2.पासवर्ड, एटीएम पिन को कठिन व गोपनीय रखें । जन्मतिथि, नाम, शहर का नाम अथवा अन्य आसानी से अन्दाजा लगाये जाने वाले शब्द न रखें ।
ग्रह मंत्रालय ने इस हैन्डल के द्वारा लोगों को फ्रॉड से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। जिन्हे अपनाकर आप सोशल मीडिया का सही ढंग से उपयोग कर सकते हैं और अपने आप को फ्रॉड होने से बचा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने इंस्टाग्राम यूज करने वाले लोगों को फिशिंग अटैक से बचने के बारे में बताया है और CRET-In ने ट्विटर परपर एक पोस्ट भी किया हैं, जहां पर आप बचने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
— Cyber Dost (@Cyberdost) November 2, 2020
यह भी देखें-डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
ग्रह मंत्रालय द्वारा दिए गए जरूरी टिप्स-
1.यदि आपके मोबाईल या कंप्यूटर पर कोई अनजान लिंक आता है तो उसे बिल्कुल नया ओपन करें इससे आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
2.यदि आपको अनजान नंबर से कोई मिस्ड कॉल आती है तो उसे आप कॉल बैक ना करें और अपनी किसी भी जानकारी को साझा ना करें।
3.हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें और अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी को हमेशा जोड़कर रखें।
4.अपने जान-पहचान के व्यक्ति को ही अपना मित्रा बनाए फेक फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचे इससे आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
5.अपनी सोशल मीडिया की गोपनीयता बरकरार रखें और समय-समय सेटिंग में बदलाव करते रहें।