दोस्तों सपने तो हम सभी देखते हैं और ऐसा माना जाता है कि हर सपने का कोई न कोई अर्थ भी जरूर होता है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही एक सपने के बारे में बात करने जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में अपने मृत पिता को देखता है तो उसका क्या अर्थ होता है। दोस्तों वैसे तो सपने में अपने मृत पिता को देखना ज्यादा अच्छा तो नहीं माना जाता है पर फिर भी आप अपने सपने में मृत पिता को किस अवस्था में देखते हैं सपने का अर्थ भी उसी पर निर्भर करता है।
तो सपने में किस अवस्था में मृत पिता को देखना शुभ और किस अवस्था में अशुभ होता है तथा अशुभ सपनो के फल को किस काम करने के उपाय को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
सपने में अपने जीवित पिता को मृत देखने का क्या मतलब होता है?
अगर आपको भी इस तरह का सपना आता है कि आपके पिता जीवित हैं फिर भी सपने में मृत दिखाई देते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना काफी शुभ माना जाता है। यह सपना आपके पिता कि लम्बी आयु कि ओर इशारा करता है।
उपाय – भगवान भोलेनाथ कि कृपा आपके पिता पर बनी रहे इसके लिए शिव मंदिर के बाहर गरीबों को एक बार भोजन अवश्य करवाएं।
सपने में मरे हुए पिता को सफेद वस्त्र में देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में मरे हुए पिता को सफेद वस्त्र में देखने का मतलब शुभ होता है। जिस तरह सफेद रंग को शांति और शुभता के लिए जाना जाता है ठीक उसी प्रकार स्वप्न में अपने स्वर्गीय पिता को देखना इस बात की और संकेत होता है की आने वाले समय में आपके जीवन में निराशा और असफलता का अंत होकर प्रगति, सफलता और खुशियों का आगमन होगा।
उपाय - पके हुए चावल के 11 लड्डू बनाएं, यह लड्डू किसी तालाब या नदी के किनारे कौवे को खिलाएं। इस उपाय को लगातार 9 दिन करना चाहिए।
सपने में मरे हुए पिता को काले वस्त्र में देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में मरे हुए पिता को काले वस्त्र में देखने का मतलब शुभ नहीं होता है। स्वप्न में अपने पिता का काले वस्त्र में दर्शन भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी या घटना की और इशारा करता है। यह सपना इस बात की और इशारा करता है की आने वाले समय में आपके साथ कोई करीबी व्यक्ति आपके साथ छल-कपट या धोखा कर सकता है। जसके कारण आपको धन हानि के साथ साथ आपके मान सम्मान की भी हानि होगी।
उपाय - भविष्य में अनिष्ट घटनाओं से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन काली उड़द, काले तिल या काले कंबल का दान हनुमान या शनि मंदिर के बाहर बैठे गरीब व्यक्तियों को करें। इससे भगवान् की कृपा आप पर बनी रहेगी।
सपने में मरे हुए पिता को खुश देखने का क्या मतलब होता है?
यदि कोई व्यक्ति अपने स्वप्न में अपने स्वर्गवासी पिता को खुश या प्रसन्न देखता है तो इस तरह का सपना काफी शुभ सपना माना जाता है। ऐसा माना जाता है की व्यक्ति ने अपने पिता के जीवित रहते हुए उनके मार्गदर्शन या साथ में काम करकर उनको मान सामान दिलाया जिससे वह काफी प्रसन्न थे, वही प्रसन्नता आप स्वप्न में देख पा रहे हैं। इस तरह के सपने का अर्थ होता है आपके पिता का आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहेगा जो की भविष्य में आपको नौकरी, व्यापार या व्यवसाय में प्रगति के द्वार खोलेगा।
सपने में मृत पिता को दुखी और निराश देखने का क्या मतलब होता है?
अपने सपने में मृत पिता को दुखी और निराश देखने का मतलब है की आपके मृत पिता आपके आचरण, व्यवहार या जीवन शैली से बिलकुल भी खुश नहीं हैं। इस तरह का सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। आपको चाहिए की आप अपनी बुरी आदतों को पहचाने और उनके सुधार की और काम करें।
उपाय - लगातार 11 सोमवार का व्रत रखें। इन 11 सोमवार को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर कच्चे दूध से अभिषेक करें। अपने बुरे कर्मों और पापों के लिए भगवान्क्ष भोले शंकर से क्षमा मांगें।
सपने में अपने मृत पिता से बात करते हुए देखने का क्या मतलब होता है ?
अपने मृत पिता से बात करते हुए स्वप्न देखना एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि आपके पिता जी अपने जीवन काल में आपके साथ काफी खुश थे, भविष्य में आपका मार्गदर्शन आपके पिता सामान ही किसी व्यक्ति द्वारा किया जाएगा। सपने में अपने मृत पिता से बात करना इस बात कि और संकेत करता है कि आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा और खुशियों भरा होने वाला है।
उपाय - वैसे तो इस सपने के बाद किसी उपाय कि जरूरत नहीं है पर फिर भी शुभ फल प्राप्ति के लिए गुरुवार के दिन विष्णु मंदिर में 21 नारियल भगवान विष्णु के चरणों में चढ़ा सकते हैं।
सपने में मरे हुए पिता को किसी के अंतिम संस्कार में देखने का क्या मतलब होता है?
यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने मृत पिता को किसी के अंतिम संस्कार में देखता है तो ऐसा सपना एक अशुभ माना जाता है। इस तरह के सपने का अर्थ होता है कि आने वाले दिनों में व्यक्ति या उसके परिवार में किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो सकती है। इस तरह का सपना देखने के बाद व्यक्ति और परिवार को अपने खान पान और जीवन शैली का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उपाय - संकट मोचन भगवान श्री हनुमान की कृपा पाने के लिए 31 दिनों तक लगातार अपने घर में हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का एक पाठ जरूर करें जिसकी शुरुआत किसी शुभ मंगलवार या शनिवार के दिन से करें।
सपने में मरे हुए पिता को रोते हुए देखने का क्या मतलब होता है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मरे हुए पिता को रोते हुए देखना एक अशुभ सपना होता है जो कि पितृ दोष का संकेत भी देता है। इस सपने का अर्थ है कि वह किसी बात दुखी हैं या फिर उनकी कोई अधूरी इच्छा अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए या फिर उनकी संतुष्टि के लिए आपको उनका श्राद्ध आदि करना चाहिए।
उपाय – भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्ति और मृत पिता कि आत्मा कि शांति के लिए लगातार 11 या 21 सोमवार भगवन शिव शंकर का शहद से अभिषेक करें।
सपने में मरे हुए पिता को डांटते हुए देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में मरे हुए पिता को डांटते हुए देखने का क्या मतलब है कि आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिससे आपके मृत पिता नाराज है। यह सपना इस बात कि और संकेत देता है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं उनका एक बार फिर से एक बार आकलन कर लें।
उपाय - बुधवार को मंदिर में गणपति स्तोत्र का पाठ करें और भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाकर गलतियों के लिए क्षमा मांगें।
सपने में मृत पिता को चिंतित या परेशान देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में मृत पिता को चिंतित या परेशान देखना एक अशुभ सपना माना जाता है। यह सपना इस बात कि ओर संकेत देता है कि निकट भविष्य में आपको तनाव, मानसिक तनाव व अन्य परेशानियों का सामना करना पड सकता है।
उपाय - ग्रह नक्षत्र की मजबूत स्थिति और भाग्य उदय के लिए रसोई से सात तरह के अनाज 31 दिनों तक रोजाना चिड़ियों को दाना डालें।
सपने में मृत पिता को बीमार देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में मृत पिता को बीमार देखने का मतलब एक अत्यंत अशुभ स्वप्न होता है। यह स्वप्न इस बात कि ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में आपके या आपके परिवार में किसी को कोई गंभीर बीमारी का सामना करना पड सकता है जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है।
उपाय - घर में महामृत्युंजय होम कराएं या फिर 11 सोमवार शिव जी को जल अभिषेक और बेलपत्र चढ़ाएं।