क्या होता है जब हमें सपने में घोडा दिखाई देता है

क्या होता है जब हमें सपने में घोडा दिखाई देता है

क्या होता है जब हमें सपने में घोडा दिखाई देता है-

दोस्तों सपनों की दुनिया बड़ी अजीब होती है, कब किसको कौन सा सपना आ जाए इसके बारे में किसी को कुछ भी मालूम नहीं होता है, जब हम सोते हैं तब हमारा मन हमारे वश में नहीं रहता है मन सोते समय इधर-उधर भटकता रहता है तभी हमें सपने आते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में घोडा देखने से कैसा फल मिलता है, यदि आपने मे भी सपने में घोडा देखा है और आपकी भी इच्छा जानने की है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.सपने में सजा हुआ घोडा देखना-
यदि आपको सपने में सजा हुआ घोडा दिखाई देता है तो इस स्वप्न का अर्थ है आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है, इसलिए ऐसे स्वप्न देखने के बाद आपको सावधान रहने की जरूरत होती है। 

यह भी देखें-सपने में छिपकली को देखना

2.सपने में घोड़े की सवारी करना-
आपने में यदि खुद को घोड़े के सवारी करते हुए देखा है तो यह स्वप्न आपके लिए एक शुभ संकेत है, इसका अर्थ है आपको अपने कार्यक्षेत्र में जल्द ही प्रगति देखने को मिलने वाली हैं, इसलिए जब भी आप इस तरह का स्वप्न देखते हैं तो आपको प्रसन्न हो जाना चाहिये। 

 

3.सपने में घोड़े से उतरना-
यदि आप खुद को सपने घोड़े से उतरते हुए देखते हैं तो यह स्वप्न इस ओर इशारा करता है कि आपके भविष्य में दुख, गरीबी जैसी कई सारी घटनायें हो सकती हैं इसलिए आपको सचेत रहने की जरूरत है। 

 

4.सपने में सफेद घोडा देखना-
यदि आपको सपने में सफेद घोडा दिखाई देता है तो इस स्वप्न का अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही सुख-समृद्धि का आगमन होने वाला है इसलिए एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है। 

 

5.सपने में काला घोडा देखना-
यदि आप सपने में काला घोडा देखते हैं तो यह आपके आने वाले दुर्भाग्य की ओर इशारा करता है, इस स्वप्न का अर्थ है आपको किसी से धोखा या फिर विश्वासघात हो सकता है इसलिए ऐसे स्वप्न आने पर आपको समय रहते सचेत हो जाना चाहिये। 

यह भी देखें- सपने में मधुमक्खी देखने से किस फल की प्राप्ति होती है

6.सपने में लाल घोडा देखना-
यदि आपको सपने में लाल रंग का घोड़ा दिखाई देता है तो इस स्वप्न का अर्थ यही, आप अपने जीवन में एक अच्छे स्थान पर पहुँचने वाले हैं जिसके कारण आपको धन-वैभव और पारिवारिक सुख मिलने वाला है। 

 

7.सपने में घोड़े का बच्चा देखना-
यदि आपको सपने में घोड़े का बच्चा दिखाई देता है, तो यह स्वप्न आपके लिए कठिनाई लेकर आने वाला है, इसका अर्थ यही आपकी हर क्षेत्र में शुरुआत कठिन होने वाली है इसलिए ऐसे स्वप्न देखने के सावधान रहने की जरूरत होती है।