सपने में हाथी देखने से क्या का क्या मतलब होता है?
दोस्तों आपको सपने में हांथी कई प्रकार से या कई परिस्तिथि में दिख सकता है तो आज हम जानेंगे की अगर किसी व्यक्ति को सपने में हांथी दिखाई दे तो उसका क्या मतलब हो सकता है।हिन्दू धर्म में हाथी को न केवल शुभ माना जाता है बल्कि हाथी को भगवन गणेश के रूप में देखा जाता है। वैसे तो अगर सपने में हांथी दिखाई दे तो उसको शुभ माना जाता है। पर आइये देखते हैं कि सपने में अलग-अलग तरह से हांथी को देखने का क्या अर्थ हो सकता है।सामान्य रूप से सपने में हाथी को देखना गृह कलेश से मुक्ति, संतान सुख प्राप्ति, गरीबी और दरिद्रता से मुक्ति तथा कष्टों के निवारण के रूप में देखा जाता है।
हांथी को टहलते हुए देखने का क्या मतलब होता है?
भविष्य में आपकी आर्थिक स्तिथि सुधरने वाली है या फिर परिवार में किसी नए मेहमान के आने का संकेत भी हो सकता है। अगर कोई बीमार व्यक्ति हाथी को टहलते हुए देखे तो यह एक शुभ संकेत है जो की बीमारी ठीक होने का संकेत देता है।
यह भी देखें-सपने में राजा देखना
सपने में हथिनी-हाथी को साथ देखने का क्या मतलब होता है ?
अगर सपने में हथिनी हाथी के साथ दिखी दे तो यह दाम्पत्य जीवन में खुशियां भरने की और संकेत करता है जबकि अविवाहित व्यक्ति के जीवन में प्रेम की और संकेत करता है। वहीँ अगर सपने में सिर्फ हथिनी दिखाई दे तो यह इशारा करता ही की या तो आपको प्रेम में धोका मिलने वाला है या फिर आपके प्यार या परिवार के उजड़ने का संकेत भी देता है।
सपने में रुके हुए हांथी को देखने का क्या मतलब होता है ?
अगर आप सपने की किसी रुके हुए हाथी को देखें तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है क्युकी या इस बात की और संकेत करता है की आपके चलते हुए काम में कोई बाधा आने वाली है यहाँ तक की अच्छा खासा चलता हुआ काम बंद भी हो सकता है।
सपने में हांथी कि सवारी देखने का क्या मतलब होता है ?
सपने में हाथी की सवारी करते हुए देखना या अपने आप को राजा जैसी सवारी करते हुए देखना एक बहुत ही शुभ संकेत है, जिसका मतलब है की आपके जीवन में खुशियां आने वाली है। आपको मान-सम्मान, सुख-शांति, दौलत-शोहरत मिलने वाले हैं।
यह भी देखें-सपने में मोमबत्ती देखना
ऐरावत हाथी का सपना देखने का क्या मतलब होता है ?
शास्त्रों के अनुसार ऐरावत हाथी समुद्र मंथन के चौदह रत्नों में से एक है जो भगवान इन्द्र कि सवारी भी है। ज्योतिष शास्त्र में ऐरावत हाथी को देखना न केवल दुर्लभ माना गया है बल्कि यह एक चमत्कारिक सपना माना जाता ही जो कि मान सम्मान का प्रतीक भी है। यह इस बात का संकेत है कि आप किसी राज पद पे बैठने वाले हैं।
सपनें में हाथियों का हमला देखने का क्या मतलब होता है ?
अपने पे हाथियों का हमला होते हुए देखना - ऐसे सपने इस बात का संकेत है कि आपके मन में कोई न कोई भय है, ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने उस भय को दूर करने का उपाय करें साथ ही किसी भी मुसीबत से निपटने के लिए अपने आप को तैयार करें।
गर्भवती महिला का सपने में हाथी देखने का क्या मतलब होता है ?
गर्भवती महिला का सपने में हाथी देखना एक शुभ संयोग है जो कि यह संकेत देता है कि आप बहुत ही जल्द एक सुन्दर, प्रतापी व भाग्यशाली संतान को जन्म देने वाली है।
सपनें में हाथियों का झुण्ड देखने का क्या मतलब होता है ?
सपने में हाथी के झुण्ड को देखने का अर्थ कि आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन लाभ होने वाला है जिससे आपकी पारिवारिक खुशियाँ भी बढ़ने वाली हैं।
सपने में पागल हांथी को देखने का क्या मतलब होता है ?
सपने में पागल हांथी का देखने का अर्थ इसके स्वाभाविक अर्थ से बिलकुल अलग है, जी हाँ, सपने में पागल हाथी देखना आपमें बुद्धि, विवेक, बल और आत्मविश्वास को बढ़ाने का सूचक है।
यह भी देखें-सपने में मिठाई बांटना
सपने में सलेटी रंग का हांथी देखने का क्या मतलब होता है ?
सपने में सलेटी रंग का हाथी का बच्चा देखना आने वाले दिनों में बीमारी, दरिद्रता व अपमान की ओर इशारा करता है।
चिड़िया घर में हाथी का सपना देखने का क्या मतलब होता है ?
चिड़िया घर में हाथी का सपना देखना एक अशुभ संकेत है जो की इशारा करता है की जिस प्रकार हाथी चिड़िया घर में अकेला बंद है उसी प्रकार से आप भी अकेलेपन का शिकार हो सकते है या फिर आपको कैद भी हो सकती है।