स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली देखना शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के फल देते हैं। सपने में बिल्ली देखने का क्या मतलब होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सपने में किस रंग कि व किस अवस्था में बिल्ली को देखा है। आज यहाँ हम बात करेंगे कि सपने में काले रंग कि बिल्ली को देखने का क्या मतलब होता है
यह भी देखें - क्या होगा अगर सपने में काला कुत्ता दिख जाए?
सपने में काली बिल्ली देखने का क्या मतलब होता है?
स्वप्न शास्त्र की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को सपने में काली बिल्ली दिखाई देती है तो यह सपना एक एक शुभ सपना माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाला समय आपके लिए अच्छा होगा और आने वाले समय में आपको धन लाभ हो सकता है.
सपने में काली बिल्ली को हमला करते हुए देखने का क्या मतलब होता है?
अगर कोई व्यक्ति इस तरह का सपना देखता है कि काली बिल्ली उस पर या किसी अन्य व्यक्ति पर हमला करती है तो या सपना एक अशुभ सपना माना जाता है। या स्वप्न इशारा करता है कि आने वाले समय में व्यक्ति पर या तो कोई संकट आ सकता है या फिर कोई अनहोनी हो सकती है। व्यक्ति की खुद या परिवार में किसी सदस्य कि सेहत ख़राब होना व धन हानि योग की तरफ भी यह स्वप्न इशारा करता है।
यह भी देखें - सपने में काले कुत्ते को काटते हुए देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में काली रंग की बिल्ली देखने पर यह उपाय करें
अगर कोई व्यक्ति सपने में काले रंग की बिल्ली देखता है तो उस व्यक्ति को शिवलिंग पर जल से अभिषेक करना चाहि। व्यक्ति को शिवलिंग पर जल अभिषेक करते यह ध्यान रखना चाहिए कि अभिषेक के समय ऊं नम: शिवाय का जाप करना न भूलें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को शुभ फल कि प्राप्ति होगी और जीवन में आने वाली परेशानियों में भी कमी आएगी।