Snakes in Dream: क्या होता है जब हमें सपने में सांप दिखाई देता है

Snakes in Dream: क्या होता है जब हमें सपने में सांप दिखाई देता है

Snakes in Dream: क्या होता है जब हमें सपने में सांप दिखाई देता है-

दोस्तों सपनो की दुनिया बहुत जी अजीब होती है, कब किसको कौन सा सपना आ जाए इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती है। जब हम सोते हैं तब हमारा मन वश में नहीं रहता है, सोते समय मन इधर-उधर भटकता रहता है, मन के भटकने को ही हमलोग स्वप्न के रूप में जानते हैं। 

दोस्तों कभी-कभी हमें सपने में सांप दिखाई देता है तो हम सभी लोगों को जानने की इच्छा होती है आखिर सपने में सांप देखने का क्या अर्थ है यदि आपने भी सपने में सांप को देखा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-सपने में ऊंट देखना किस ओर संकेत करता है

1.सपने में बिल से सांप बाहर आते हुए देखना-
आपने ने सपने में किसी लंबे सांप को बिल से बाहर आते हुए देखा है तो यह स्वप्न भी आपके लिए एक अशुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस स्वप्न का अर्थ है, आप जल्द ही किसी बड़ी मुसीबत का शिकार हो सकते है। सपने में बिल से बाहर आता हुआ सांप दिखाई देता है तो इस स्वप्न का अर्थ है कि आपको नौकरी या फिर व्यवसाय में नुकसान हो सकता है। 

 

2.सपने में सांप को खुद के ऊपर गिरते हुए देखना-
आपने देखा है कि सपने में कोई सांप आपके ऊपर गिरता है तो यह स्वप्न भी आपके लिए एक अशुभ फल देने वाला सपना होता है, इस स्वप्न का अर्थ आप जल्द ही किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते है, ऐसे में जब भी आप इस स्वप्न को देखते हैं तो भोलेनाथ से प्रार्थना करनी चाहिये क्योंकि भोलेनाथ आपके सारे कष्टों को दूर देते हैं। 

 

3.सपने में नाग-नागिन का जोड़ा देखना-
दोस्तों यदि आपनों सपने में नाग और नागिन जा जोड़ा दिखाई देता है तो यह स्वप्न आपके लिए अशुभ संकेत वाला स्वप्न होता है, मान्यताओं के अनुसार इस स्वप्न के आने की पीछे की वजह पूर्वजों की अपेक्षा होती है। इसलिए हमें भूलकर भी अपने पूर्वजों को लेकर गलत विचार नहीं लाने चाहिये, इसलिए जब भी हमें सपने में नाग और नागिन का जोड़ा दिखाई देता है तो हमें अपने पूर्वजों के नाम से दीपक जरूर जलाना चाहिये इससे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है। 

यह भी देखें-सपने में शेर देखने से किस तरह का फल मिलता है

4.सपने में सांप का हमला करना-
यदि आपने ने सपने में देखा है, कोई सांप आपके ऊपर हमला कर देता है तो यह स्वप्न भी एक अशुभ स्वप्न होता है, इस स्वप्न का अर्थ है आपके जीवन में कोई बड़ी बाधा आने वाली है, इसलिए आपको समय रहते सचेत हो जाना चाहिये। आपने यदि सांप और नेवले को लड़ाई करते हुए देखा है तो इस अर्थ है आप कानूनी संकट से परेशान होने वाले हैं।