भारत का सबसे महंगा होटल

भारत का सबसे महंगा होटल

 
भारत का सबसे महंगा होटल-

आज हम आपको भारत के सबसे महंगे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका एक दिन के ठहरने का किराया जानकार आप भी चौंक जाएंगे। बहुत सारे लोग नई नई जगहों पर घूमना बहुत पसंद करते हैं लेकिन अनजान जगह रुकने के लिए एक बहुत ही जरूरी चीज की जरूरत पड़ती है, उसका नाम है होटल, जब लोग कही पर घूमने जाते हैं तो उन्हे रात में रुकने के लिए किसी स्थान की जरूरत होती है, वही पर बहुत सारें लोग रात गुजारने के लिए होटल को अधिक पसंद करते है, होटल में वो हर प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिलती हैं जिसकी जरूरत एक पर्यटक को पड़ती है। 

https://www.google.com/imgres?imgurl=https%3A%2F%2Fpix10.agoda.net%2FhotelImages%2F6800928%2F0%2F3f32f89a2a5952e7811229a9c76a4f4f.jpg%3Fs%3D1024x768&imgrefurl=https%3A%2F%2Fwww.agoda.com%2Fen-in%2Frambagh-palace_12%2Fhotel%2Fjaipur-in.html&tbnid=vzkqLXDhkNJ0JM&vet=12ahUKEwjN957F2djrAhWMK7cAHZKYAZkQMygBegUIARDLAQ..i&docid=oUomWu2IsWLa-M&w=1024&h=556&q=rambagh%20palace&ved=2ahUKEwjN957F2djrAhWMK7cAHZKYAZkQMygBegUIARDLAQ


यह भी पढे-भारत के सात अजूबे

आज के समय में देखा जाए सबसे अधिक पर्यटक भारत के राजस्थान में घूमने के लिए आते हैं, राजस्थान की संस्कृति और कला को पर्यटक देखना बहुत अधिक पसंद करते हैं। राजस्थान में सबसे अधिक पर्यटक जयपुर शहर को घूमने के लिए आते हैं क्योंकि जयपुर शहर में बहुत सारे प्रसिद्ध किले मौजूद हैं। 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत का सबसे महंगा होटल मौजूद है जिसका नाम राम बाग पैलेस है। जयपुर में आपको बहुत सारे ऐसे होटल देखने को मिल जाएंगे तो किलों में बने हुए हैं। 

 

जयपुर का राम बाग पैलेस भी पहले एक किला ही था लेकिन इसको होटल का रूप देकर और अधिक खूबसूरत बना दिया गया है। इस होटल में राजाओं के जीवन का एहसास होता है इस होटल की हर एक चीज आपके मन को मोह लेगी अगर इस होटल के किराये की बात की जाए तो आपको इस होटल में दिन दिन रुकने के 6 लाख रुपये का किराया देना पड़ सकता है। इस होटल में आपको कुछ सस्ते कमरे भी मिल जाएंगे लेकिन इस होटल के सारे कमरों की कीमत 1 लाख से कम नहीं है। इस होटल में आम आदमी का जाना संभव नहीं हैं इस होटल में केवल वही लोग रुक सकते हैं जिनके पास पैसे की किसी प्रकार की कमी नहीं हैं। 

यह भी पढे-भारत के पड़ोसी देश