भारत के प्रमुख किले

भारत के प्रमुख किले

भारत अपनी  सांस्कृतिक और एतिहासिक धरोहरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, भारत मे किले और स्मारक काफी तादाद में मौजूद हैं जो भारत के इतिहास की तस्वीरों को बयां करते हैं। हर साल लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक भारत में किलो और स्मारकों को देखने के लिए  आते हैं। 


भारत में कई ऐसे किले भी मौजूद हैं जो यूनेस्को की विश्व विरासत की लिस्ट में सम्मिलित हैं, भारत के किलो से यह अनुमान लगाया जा सकता है इतिहास में भारत कितना सपन्न देश था और यहाँ पर बड़े-बड़े प्रतापी राजाओं ने शासन किया था। आज हम आपको भारत के कुछ विशेष किलो के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शूरु करते हैं। 

 

1. लाल किला दिल्ली - लाल किला दिल्ली में स्थित है इस किले का निर्माण 17वीं  शताब्दी में मुग़ल शासक शाहजहाँ द्वारा कराया गया था। लाल किले का वास्तविक नाम किला-ए-मुबारक है औ लाल किला विश्व विरासत की सूची में शामिल है। लाल किले अंदर मोती मस्जिद है और इस किले में बाग और दीवाने-ए-खास प्रमुख रूप से मौजूद हैं। लाल किले को दिल्ली की शान से जाना जाता हैं इस किले का भ्रमण करने के लिए लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आते हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत के प्रधान मंत्री लाल किले से ही देश को संबोधित करते हैं। 

 

2. मेहरानगढ़ किला, जोधपुर, राजस्थान - यह किला राजस्थान के जोधपुर शहर मे स्थित है इस किले का निर्माण राव जोधा द्वारा करवाया गया था और यह किला 550 साल से अधिक पुराना है। इस किले से प्रवेश के लिए 7 द्वार हैं जो अपनी वीरता की कहानी बयां करते हैं इस किले के अंदर एक मजार भी बनी हुई है यह किला इतनी ऊंचाई पर स्थित है यहाँ से आपको पूरा जोधपुर शहर दिख जाता है। 

 

3. जैसलमेर का किला राजस्थान - यह किला जैसलमेर का एक प्रमुख किला है इस किले को सोनार हवेली के नाम से भी जाना जाता है, इस किले का निर्माण रावल जैसवाल नें त्रिकुटी पहाड़ियों के बीच में करवाया था। इस किले के अंदर आप को बहुत सारे मदिर और राजमहल देखने को मिल जाते हैं इस किले में कई सारी फिल्मों की सूटिंग भी हो चुकी है और इस किले के ऊपर से जैसलमेर शहर का पूरा नजरा देखने को मिल जाता है।


यह भी देखें - भारत के 10 सबसे अमीर शहर
 

4. कुंभल ग़ढ़ का किला राजस्थान - कुंभल ग़ढ़ के किले में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था और भारत के सबसे विशाल किलो में कुंभल ग़ढ़ का किला एक है इस किले का निर्माण राजा कुम्भ के द्वारा कराया गया था। दुनिया में चीन की दीवार के बाद इस किले दीवार सबसे लंबी है जो की 37 किलोमीटर के करीब है मध्यकाल के समय यह किला बहुत मशहूर किला था इस किले को एक अभेद्य किले के रूप में बनाया गया है। 


5. आगरा का किला उत्तर प्रदेश - आगरा के ताज महल से साथ-साथ आगरा का किला भी पर्यटन की नजर से काफी प्रसिद्ध है, इस किले का निर्माण मुगल शासकों द्वारा कराया गया था। आगरा के किले में आपको कई प्रकार के स्मारक और प्राचीर बनाए गए हैं जो देखने में बहुत अद्भुत नजर आते हैं। मुग़ल बादशाह अकबर इस किले से ही अपना पूरा शासन चलाते थे, इस किले का महत्व सामरिक रूप से बहुत अधिक था, ऐसा माना जाता है की इस किले के अंदर से दिल्ली से लाल किले तक जमीन के अंदर से एक मार्ग था और इस मार्ग का उपयोग मुग़लों द्वारा किया जाता था। 

 

6. ग्वालियर का किला मध्य प्रदेश - ग्वालियर के किले का निर्माण राजा मान सिंह तोमर के द्वारा कराया गया था और इस किले को भारत के सबसे बेहतरीन किले के रूप में भी जाना जाता है, इस किले के अंदर प्रमुख रूप से सास बहु मंदिर और गुजारी महल प्रमुख हैं यह किला आज भी एकदम नए किले की तरह प्रतीत होता है यह किला भारत की एतिहासिक इमारतों में मुख्य रूप से जाना जाता है। 

 

7. कांगड़ा किला हिमांचल प्रदेश - यह किला हिमांचल प्रदेश में कांगड़ा जिले में मौजूद हैं और यह किला दुनिया के पुराने किले में से एक किला है इस किले में बहुत सारे मंदिर हैं जिनको देखने के लिए बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर आते रहते हैं यह किला नदियों के बीच में स्थित होने के कारण बहुत सुंदर प्रतीत होता है। 

 

यह भी देखें - भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन
 

8. गोलकुंडा का किला हैदराबाद आंध्रप्रदेश - गोलकुंडा का किला दक्षिण भारत सबसे प्रसिद्ध किला है इस किले का निर्माण विजय नगर के राजाओं द्वारा हैदराबाद में ककतियों सम्राटों द्वारा कराया गया था। गोल कुंडा में प्रसिद्ध एक हीरे के खान भी मौजूद है इस किले को अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है इस किले के पास में ही कोल्लूर झील भी है, हजारों पर्यटक यहाँ पर इस किले की भव्यता देखने के लिए आते रहते हैं। 

 

9. चित्तौड़गढ़ का किला राजस्थान - चित्तौड़ गढ़ का किला भारत के साथ-साथ दुनिया का भी सबसे बड़ा किला है, यह किला यूनेस्को की विरासत में भी शामिल है, यह किला एक बेहद ही विशाल किला है यह किला लगभग 280 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस किले के अंदर भी बहुत सारे किले मौजूद हैं इस किले में भड़ौच नदी के तट पर एक जल महल भी बना हुआ है। यह शहर राजपुताओं के सबसे बड़े सम्राट महाराणा प्रताप जी की राजधानी थी और यहाँ पर से महाराणा प्रताप अपने शासन को चलाते थे 

 

10. आमेर का किला राजस्थान - आमेर का किला भारत के सबसे आधुनिक किले के रूप में जाना जाता है यहाँ पर आप हाथी की सवारी करके पूरे किले के घूमने का मजा उठा सकते हैं। आमेर किले के अंदर आपको गणेश पोल, सिलादेवी महल, और शीशमहल जैसे दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जहां पर आप घूमने के अनुभव को और भी शानदार बना सकते हैं।