famous market in india : भारत के सबसे सुंदर और मशहूर मार्केट-
दोस्तों हमारा देश पर्यटन की नजर से एक विशेष देश है यहाँ पर लाखों लोग विदेशों से घूमने के लिए आते रहते हैं। भारत में कई सारी एतिहासिक इमारतें और कई सारे पर्यटन स्थल मौजूद हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। भारत में कई सारे पुराने बजार मौजूद हैं जो अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.चांदनी चौक, दिल्ली-
राजधानी दिल्ली में स्थित यह बजार भी बहुत पुराना बाजार है यहाँ पर कई सारी चीजें जैसे मसालें, इलेक्ट्रिक आदि समान सस्ते दामों पर मिल जाते हैं जिसके कारण बहुत सारे लोग यहाँ आना पसंद करते हैं।
यह भी देखें-गर्मियों के मौसम में दिल्ली-NCR के आसपास ये 7 tourist प्लेस जो की आपके बजट में होंगे-
2.हजरतगंज, लखनऊ-
उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर से मशहूर लखनऊ में यह बाजार मौजूद है, यह मार्केट देश के पुराने मार्केट में से एक है, यह बाजार अपने कपड़ों और ज्वेलरी के लिए जाना जाता है।
3.न्यू मार्केट, कोलकाता-
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित यह बाजार अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह बाजार साल 1874 में शुरू हुआ था, इस बजार में 2000 हजार से अधिक स्टॉल मौजूद हैं, यहाँ पर आपको बहुत सारी चीजें देखने को मिल जाएंगी।
यह भी देखें-भारत की वो गलियाँ जो खाने के लिए मशहूर हैं
4.महिधरपुरा डायमंड मार्केट, सूरत
गुजरात राज्य के सूरत शहर में स्थित यह बजार अपने हीरे कारोबार के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर मिलने वाले हीरे पूरी दुनिया में मशहूर है और लाखों लोग इस बाजार में घूमने के लिए आते रहते हैं।
5.फ्लोटिंग वेजिटेबल मार्केट, श्रीनगर
भारत के केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित यह बाजार डल झील में तैरता हुआ बजार है। यहाँ पर लोग पारंपरिक नाव पर दुकानदार सब्जी बेंचते हैं और इन नावों को शिकारा के नाम से जाना जाता है।
6.दादर फूल बाजार, मूंबई-
मुंबई में स्थित यह बजार फूलों के बाजार के नाम से जाना जाता है यह मुंबई का सबसे पुराना बजार भी है यहाँ पर आपको गुलाब, कमल, गेंदा आदि सभी प्रकार के फूल मिल जाते हैं जिसे खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से इस मार्केट में आना पसंद करते हैं।
यह भी देखें-बिना वीजा इन देशों की कर सकते हैं सैर
7.जौहरी बाजार, जयपुर-
राजस्थान की राजधानी जयपुर का जौहरी बजार अपनी ज्वेलरी के लिए पूरे देश में जाना जाता है हर पर आपको हर प्रकार की ज्वेलरी देखने को मिल जाती है, यहाँ पर आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कीमतों के जेवरात खरीद सकते हैं।
8.कन्नौज मार्केट, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्थित यह बजार भारत का सबसे बड़ा इत्र बाजार है, यहाँ का इत्र देश के साथ विदेशों में भी निर्यात किया जाता है यहाँ पर इत्र की कई सारी वैराइटी देखने को मिल जाती हैं।