परिवार या दोस्तों के साथ पहाड़ों की करने जा रहे हैं सैर, तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें-
दोस्तों घूमना तो हम सभी लोगों का शौक होता है, हम से कई सारे लोग अक्सर घूमने के लिए देश के टूरिस्ट प्लेसेस पर जाते रहते हैं, कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको विदेश घूमना ज्यादा पसंद होता है। हम में कई सारे लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं, जहां पर हम छुट्टियों को एन्जॉय करते हैं और एक दूसरे के साथ टूर का आनंद लेते हैं। घूमने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में पहाड़ों का नाम आता है, लोग घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम जैसे राज्यों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं यदि आप घूमने के लिए पहाड़ों की ओर जा रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ चीजों को जरूर रखना चाहिये ताकि जरूरत पड़ने पर आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.हल्का स्नैक्स-
1.हल्का स्नैक्स-
जब भी आप पहाड़ों की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आप अपने साथ हल्का स्नैक्स लेकर जा सकते हैं, क्योंकि कई बारे हमें बाहर की चीजों को खाने का मन नहीं करता है, ऐसे में यदि आप घर से हल्का स्नैक्स लेकर जाते हैं तो आप उसको खा सकते हैं। आप यात्रा करते समय नमकीन, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें ले जासकते हैं क्योंकि रास्तों में इनकी कीमते बहुत अधिक रहती हैं।
2.टॉर्च और पावरबैंक-
2.टॉर्च और पावरबैंक-
जब भी आप पहाड़ों की यात्रा के लिए जाते हैं तो आपको अपने साथ टॉर्च और पावरबैंक को जरूर लेकर जाना चाहिये, क्योंकि टार्च हमेशा हमारे काम आती है और अगर पहाड़ों का मौसम खराब होता है वहाँ लाइट की समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे में टॉर्च और पावरबैंक आपके बहुत काम आते हैं।
3.गर्म कपड़े-
3.गर्म कपड़े-
दोस्तों पहाड़ों पर मैदानों की अपेक्षा सर्दी अधिक होती है, इसलिए पहाड़ों पर सैर करते जाते समय आपको गर्म कपड़े जरूर लेकर जाना चाहिये, क्योंकि गर्मियों के मौसम में भी पहाड़ों में सर्दी अधिक होती है। यदि आप गर्म कपड़ों को लेकर नहीं जाते हैं तो आपको वहाँ पर सर्द लग सकती है जिसके चलते आप बीमार हो सकते हैं, वहीं अगर आपके साथ छोटे बच्चे यात्रा कर रहे हैं तो आपको गर्म कपड़े जरूर लेकर जाना चाहिये।
यह भी देखें- Travel Tips In Hindi: इन टिप्स को अपनाकर सस्ते में कर सकते हैं ट्रेवल, कम रुपये में कर सकते हैं यात्रा
4.दवाईयां-
4.दवाईयां-
हम से कई सारे लोग जब यात्रा करते हैं तो उन्हे कई तरह की परेशानियाँ होने लगती हैं, विशेषकर पहाड़ों के घुमावदार रास्तों में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई सारे लोगों को यात्रा के दौरान जी मिचलाना, उल्टी आना, सिरदर्द होना और बुखार आना जैसी परेशानियाँ होने लगती है, तो इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने साथ दवाइयों को लेकर यात्रा करें, आपको अपने साथ एक फर्स्ट ऐड बॉक्स को लेकर चलना चाहिये जिससे यात्रा के दौरान जी मिचलाना, उल्टी आना, सिरदर्द होना और बुखार आना जैसी दिक्कतों से आप सुरक्षित रहे।