Winter Travel Ideas: सर्दियों के मौसम में लेना है गर्मी का मजा तो इन जगहों को बनायें अपना टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Winter Travel Ideas: सर्दियों के मौसम में लेना है गर्मी का मजा तो इन जगहों को बनायें अपना टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Winter Travel Ideas: सर्दियों के मौसम में लेना है गर्मी का मजा तो इन जगहों को बनायें अपना टूरिस्ट डेस्टिनेशन-

दोस्तों घूमना तो हम सभी लोगों को पसंद होता है, बहुत सारे लोग हर महीने कहीं ना कहीं घूमने के लिए जाते रहते हैं कुछ लोगो का व्यवसाय ही घूमना होता है। इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है, सर्दी में घूमने के लिए जाने की इच्छा हो सभी की होती है लेकिन मन में सवाल आता है आखिर इस मौसम में घूमने के लिए कहां जायें क्योंकि अपने देश में ज्यादातर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहाड़ों पर हैं। आज हम आपको सर्दियों के मौसम में गर्मी का आनंद देने वाले कुछ टूरिस्ट प्लेसस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप इस समय जाकर सर्दी में भी गर्मी का मजा ले सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

 

1.कुर्ग-
दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में कई सारे दर्शनीय स्थल मौजूद है, कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु को देश का बगीचा कहा जाता है, कर्नाटक में स्थित कुर्ग को दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। सर्दियों के मौसम में गर्मी का मजा लेने के यहाँ पर घूमने के लिए जाना चाहिये, हमें भरोसा है  आप कुर्ग प्राकृतिक खूबसूरती को देखकर जरूर प्रभावित होंगे और बार-बार आना यहाँ जरूर पसंद करेंगे। 

यह भी देखें- ये हैं भारत के वो पाँच स्थान जहां पर सबसे ज्यादा आते हैं विदेश पर्यटक

2.मुंबई-
देश की आर्थिक राजधानी और देश का सबसे बड़ा शहर मुंबई हमेशा से अपनी लाइमलाइट के लिए जाना जाता है, इसको सपनों की नगरी कहा जाता है क्योंकि लाखों लोग हर साल अपना सपना पूरा करने के लिए यहाँ पर आते हैं। मुंबई पर्यटक की नजर सर भी बेहद महत्वपूर्ण शहर इस सर्दी के मौसम में गर्मी का आनंद लेने लिए मुंबई की सैर करने के लिए जाना चाहिये। 

3.चेन्नई-
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई अपनी कई सारी पुरानी एतिहासिक इमारतों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, चेन्नई के निकट मदुरै में स्थित मीनाक्षी मंदिर पूरी दुनिया में जाना जाता है। चेन्नई से पास ही रामेश्वरम मौजूद हैं जहां पर कई सारे पर्यटक घूमने के लिए जाते रहते हैं यदि आप इस सर्दी के मौसम में गर्मी का आनंद लेना चाहते है तो आपको चेन्नई की सैर करने के लिए जाना चाहिये। 

4.गोवा-
गोवा हमेशा से ही देश और विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा है, यहाँ पर हर साल लाखों की संख्या में घूमने के लिए जाते रहते हैं। आप अगर इस भयंकर सर्दी से परेशान हैं और आप इस सर्दी के राहत पाने के लिए कहीं घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में गोवा को शामिल कर सकते हैं यहाँ पर आप समुद्र, बीच, नाईट लाइफ, पार्टी और मौज मस्ती कर सकते हैं। 

यह भी देखें-फ्लाइट की जरूरत नहीं कार से भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, जानते हैं इन खूबसूरत देशों को

5.जैसलमेर-
भारत के सबसे बड़े मरुस्थलीय राज्य राजस्थान में थार मरुस्थल में मौजूद यह शहर हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, गर्मियों में यहाँ पर देश का तापमान सर्वाधिक चला जाता है। आप इस सर्दी में गर्मी का मजा लेने के लिए कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप राजस्थान के जैसलमेर में जा सकते हैं, यहाँ पर आप कैंपिंग, नाइट आउट,  ऊंट की सवारी जैसी कई सारी गतिविधियों का मजा ले सकते हैं।