भारत में कौन-कौन से है प्रतिबंधित आतंकी संगठन

भारत में कौन-कौन से है प्रतिबंधित आतंकी संगठन

भारत में कौन-कौन से है प्रतिबंधित आतंकी संगठन-
दोस्तों दुनिया में आतंकवाद दिन प्रतिदन बढ़ता जा रहा है दुनिया का हर देश आतंकवाद से जूझ रहा है। दुनिया का सुपर पॉवर अमेरिका भी आतंकवाद की मार झेल चुका है अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था। हमारे देश में 26 नवंबर 2008 को मुंबई में एक भयंकर आतंकी हमला हुआ है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी। दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा पाकिस्तान को माना जाता है दुनिया में कोई हमला होता है तो उसके तार  पाकिस्तान से जरूर जुड़े होते हैं।

यह भी देखें-भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

हमारा देश भी आतंक से प्रभावित देशों की लिस्ट में आता है। हमारे देश में भी कई सारे आतंकी संगठन मौजूद हैं, जो अपने काले मंसूबों को पूरा करने की फिराक में रहते हैं लेकीन हमारी सेना समय-समय पर उनको जन्नत की सैर कराती रहती है। आतंकवाद को सामान्य भाषा में राजनीतिक, धार्मिक या वैचारिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सरकार या लोगों के बीच में भय पैदा करने के लिए हिंसा का सहारा लेने से होती हैं। आज हम आपको अपने देश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के बारे में बताने जा रहें तो बने रहिये हमारे साथ तो शुरू बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-https://www.sheerclay.com/trending/bharat-bramhos-supersonic-missile-ka-kiya-safal-pareekshan

    भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन-

  1. अल बदर
  2. जमात-उल-मुजाहिद्दीन
  3. अल-कायदा/अल कायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट
  4. दुखतरन-ए-मिलियत
  5. तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी
  6. तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स
  7. बब्बर खालसा इंटरनेशनल
  8. खालिस्तान कमांडो फोर्स
  9. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स
  10. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन
  11. नेशनल सोशियलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड
  12. डिक्लेरिंग खालिस्तान लिबरेशन फोर्स
  13. तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
  14. जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिद्दीन इंडिया या जमात-उल-मुजाहिद्दीन हिंदुस्तान
  15. लश्कर-ए-तैयबा/पासबन-ए-एहले हदिस
  16. जैश-ए-मोहम्मद/तहरीक-ए-फुरकान
  17. हरकत-उल-मुजाहिद्दीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्माह
  18. हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन/हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन पीर पंजाल रेजीमेंट
  19. इंडियन मुजाहिद्दीन
  20. गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी
  21. कमाटापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन
  22. इस्लामिल स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया/दाएश/इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रोविंस/ आईएसआईएस विलायत खोरासन/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम-खोरासन
  23. अल-उमर-मुजाहिद्दीन
  24. जम्मू एंड कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
  25. यूनाइडेट लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम
  26. नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड
  27. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट)
  28. माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर
  29. अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज
  30. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओस्ट)
  31. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
  32. यूनाइडेट नेशनल लिबरेशन फ्रंट
  33. पीपुल्स रिवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक
  34. कांगलेपाक कम्युनिस्ट पार्टी
  35. नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
  36. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम
  37. स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया
  38. दीनदार अंजुमन
  39. कांगलेई याओल कानबा लूप
  40. मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट
  41. ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स