Happy new year wishes in Hindi 2022: इन संदेशों के माध्यम से अपने प्रिय जन और दोस्तों को दीजिए नए साल 2022 की शुभकामनायें

Happy new year wishes in Hindi 2022: इन संदेशों के माध्यम से अपने प्रिय जन और दोस्तों को दीजिए नए साल 2022 की शुभकामनायें


Happy new year wishes in Hindi 2022: इन संदेशों के माध्यम से अपने प्रिय जन और दोस्तों को दीजिए नए साल 2022 की शुभकामनायें-

दोस्तों साल 2021 कब कुछ ही दिनों का मेहमान है यह साल का आखिरी महिना दिसंबर चल रहा है इसके बाद नया साल 2022 आने वाला है जिसका इंतजार हमलोग बेसब्री से कर रहे हैं। नए साल के में हमलोग अपने इष्ट जनों और मित्रों को शुभकामनायें भेजते हैं, इसलिए हम आपके लिए नए साल के संदेशों का पिटारा लेकर आये हैं जिसमें से आप कोई भी अच्छा स संदेश चुनकर अपने लोगों को भेज सकते हैं। 

 

नए साल के सुबह के साथ
एक नया दिन एक नई आस के साथ
इसलिए आपको हमने विश किया
नए साल के ढेर सारी शुभकामना के साथ..

गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को है चांदनी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
दिल से नया साल मुबारक.

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2022!!!

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर,
Happy New Year 2022

Happy new year wishes in Hindi 2022

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि
ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए
आप सभी मित्रों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…

सुनहरे सपनों की झंकार,
लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार,
लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को,
बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू,
लाया है नववर्ष।
Happy New Year

जो बीतना था वो बीत गया,
आनेवाला नया साल है
हमने तो कर दिया एडवांस में विश,
क्‍या आपको मेरा ख्‍याल है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy new year wishes in Hindi 2022

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा है
भाई आने वाले नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2022

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।

नए वर्ष की नई प्रभा में, 
सपने सजाओ जीवन में, 
सपनों को पूरा करके दिखाओ, 
हर दिन को जियो जीवन में.. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।।
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2022

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, 
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, 
और क्या मांगे खुदा से हम, 
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! 
Happy New Year Dear

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, 
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, 
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, 
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… 
Happy New Year Dear

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, 
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, 
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, 
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष! 
Happy New Year

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, 
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, 
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, 
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है 
Happy New Year My Love

मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy new year wishes in Hindi 2022

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, 
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, 
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का, 
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना!!
Happy New Year My Love


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, 
चमको तुम जैसे फागुन का महिना। 
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में 
यही है दोस्त अपनी तम्मना।

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2022 सबसे पहले!!

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, 
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। 
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, 
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, 
उन का इकरार हो इनकार ना हो, 
मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, 
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।

खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल 2022 की शुभकामनाये ।

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है, 
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है 
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है। 
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो, 
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।

Happy new year wishes in Hindi 2022

फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, 
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, 
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, 
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी

आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!!
Happy New Year 2022!!

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ!!

नया है साल, नया है यह सवेरा; 
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा; 
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा। 
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना, 
दिल में यादों के चिरागों को जलाये रखना,
 बहुत प्यारा सफल रहा 2022 का, 
 बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना!
 हैप्पी न्यू ईयर 2022
 
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2022 कहते हैं.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर 2022 

भुलाकर सारे दुःख भरे पल; 
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
 मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
 नव वर्ष की शुभकामनायें!

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, 
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा, 
देकर नवल प्रभात विश्व को, 
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा, 
हर मन को दो तुम नई आशा, 
बोलें लोग प्रेम की भाषा, समझें जीवन की सच्चाई, 
पाटें सब कटुता की खाई, जन-जन में सद्भाव जगे, 
औ घर-घर में फैले उजियारा !

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2022!!!

मिले आपको शुभ संदेश, 
धरकर खुशियों का वेश। 
पुराने साल को अलविदा हैं भाई 
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

नए साल में तू फिर से संभल, 
गलत काम में न तू करना पहल, 
जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे, 
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल।

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year

Happy new year wishes in Hindi 2022

सब लोग मानें आपको Dear, 
आपका हर दिन हो । Clear, 
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 
Happy New Year 2022

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे, 
भगवान “MAHAKAAL” के भक्त हैं,
उनके चरणो में नया साल बनाएगे।

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
God आपको दे इस बार,
ज़बरदस्त New Year,

गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते हो हर साल,
नयी उम्मीदें नये अरमान,
सबके दिलो में जगा देते हो हर साल।

कुछ यादें कुछ सबक देकर गया ये गुजरता साल,
उनसे कुछ सबक लेकर चलें, ताकि रहे ना कोई मलाल,
हर बात नई हो नए साल में खुशियां हों बेशुमार,
नए साल पर अपनों पर इतना बरसाएं प्यार..
नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं…

देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया,
मेरे ख़्वाब मेरे सपने वही रह गए और..
मैं अपनी कल्पनाओं में ही खो के रह गया,
फिर वही नयी उम्मीदें, नयी कल्पना लिए,
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया,
कुछ नया ना होगा, रह जायेंगे सपने अधूरे,
बदल के साल का नंबर एक और साल चला गया,
बदले मेरी ज़िन्दगी का भी रंग कुछ इस तरह,
और कहु देखों, मेरा भी साल नया आ गया,
फिर वही नयी उमीदें, नयी कल्पना लिए,
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
नया साल 2022 मुबारक

नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल।

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वती माता से,
खुशिया मिले इस रब से,
और प्यार मिले सब से,
ये दुआ है हमरे दिल से,
न्यू ईयर मुबारक हो।

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

Happy new year wishes in Hindi 2022

इन रिश्तों को यू ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का,
एक हिस्सा मेरा 2022 में भी बनाए रखना।

चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
यही है बस दोस्त अपने दिल तमन्ना।

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2022!!!

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत,
होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी।

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!

दुआओं की सौगात लिए,
दिल की गहराइयों से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के काग़ज़ पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़।
Happy New Year

अगर,अनार कली डिस्को जा सकती है,
मुन्नी बदनाम हो सकती है,
पप्पू पास हो सकता है,
शीला जवान हो सकती है,
20 खून माफ़ हो सकते हैं,
तो फिर मैं 3 दिन पहले शुभकामनाएं नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो।

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

नया साल, नया दिन,
नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तैयार करे,
खुशियाँ अपने आँगन की।

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है,
Happy New Year

नए साल पर आया है सुंदर सा उजाला,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का पैगाम,
चलो तो फिर आज भूल जाते हैं बीते सारे गम,
मिलकर आज करते हैं इस न्यूईयर को वेलकम.
Happy New Year 2022

Happy new year wishes in Hindi 2022

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक

नव वर्ष की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिलें अपार,
यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार,
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार,
उत्साह.बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार,
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार,
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार,

भूल जाओ बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाली पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
Happy New Year 2022

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।

चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल,
दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला कल,
हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना,
आपके लिए हर पल खुशिया लाए,
ये जल्द ही आने वाला कल.
Happy New Year 2022

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे|

पग-पग में हो फूलों का सामना,
ना हो कभी काँटों का सामना,
नववर्ष की शुभकामना!

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई

सूरज की तरह चमकती,
रहे आपकी जिंदगी और,
सितारों की तरह झिलमिलाये,
आपका आंगन. इन ही दुआओं,
के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया

गणेश हरैं सब विघ्न आपके,
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं,
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको,
यही दुआ हैं मेरी आज।