परमाणु हमले से बचने के उपाय

परमाणु हमले से बचने के उपाय

परमाणु हमले से बचने के उपाय-

परमाणु बम को दुनिया के सबसे घातक बमों में गिना जाता है अगर किसी स्थान पर परमाणु बम गिर जाए तो वहाँ पर सबकुछ तबाह कर देता है  दुनिया के ताकतवर देशों की एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड में कही ना कही इंसानों का ही नुकसान होने वाला है क्योंकि अगर विश्व युद्ध होता है तो परमाणु बमों का प्रयोग जरूर किया जाएगा, जिससे लोगों को अपनी जंदगी पर खतरा मड़राने लगा है। 

यह भी देखें-भारत के मुख्य न्यायाधीश

हम सभी जानते हैं परमाणु बम का प्रयोग एक बार अमेरिका कर चुका है इस हमले को अमेरिका ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 6 अगस्त और 9 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा और नागासाकी नामक दो शहरों पर किया था। दोनों शहर परमाणु हमले से बिल्कुल बर्बाद हो गए थे। जिस स्थान पर परमाणु हमला हुआ था वहाँ पर आज भी बच्चे विकलांग पैदा होते हैं। 

यह भी देखें-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के अध्यक्षों की सूची | National Congress President

सभी लोग चाहते हैं भविष्य में कभी भी परमाणु हमला ना हो लेकिन यदि होता है तो इस हमले से बचने के उपाय जरूर जानने चाहिए। अगर परमाणु हमला होने की संभावना होती है सबसे पहले बड़े नेता किसी बंकर में जा सकते हैं और शहर के लोग अंडरग्राउंड मेट्रो का सहारा ले सकते हैं लेकिन शहर में अंडरग्राउंड मेट्रो बहुत कम है क्योंकि बहुत से शहरों में तो मेट्रो की सुविधा ही नहीं है। जिस स्थान पर परमाणु बम का हमला होता है वहाँ पर लोगों का बच पाना नामुमकिन है लेकिन यदि परमाणु बम गिरने के स्थान से आप कई किलोमीटर की दूरी पर हैं तो आप बच सकते हैं इसके लिए आपको परमाणु हमले से बचने के उपायों के बारे में जरूर पता होना चाहिये। 

यह भी देखें-भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

परमाणु हमले से बचने के उपाय-

1.अगर परमाणु हमला होता है तो तुरंत ही किसी बिल्डिंग के बेसमेंट के चले जाना चाहिये। 

2.हमले की स्थिति में किसी के पास रेडियो है उसे अपने पास जरूर रख लेना चाहिये, क्योंकि परमाणु हमला होने से सारा कुछ खत्म हो जाता है और जो राहत कार्य की पहली खबर मिलती है वो रेडियो में ही मिलती है। 

3.परमाणु हमले के केंद्र को कभी भी अपनी आँखों से नहीं देखना चाहिये इससे आपकी आंखे हमेशा के लिए खराब हो सकती हैं। 

4.परमाणु हमला होने के बाद यदि आप किसी सुरक्षित जगह पर पहुँच गए हैं तो वहाँ से तब तक ना निकले जब तक कोई राहत कार्य की खबर ना मिल जाए क्योंकि परमाणु हमला होने से रेडिएशन फैल जाता है जिसके कारण किसी की भी जान जा सकती है। 

5. किसी पर अगर  रेडिएशन का असर हो गया है तो उस पर लगातार खून की उल्टी होना, मितली आना, चक्कर आना, डायरिया ना रूकना, सर दर्द या बुखार होना, कमजोरी बने रहना, बाल उड़ जाना जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं।