'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने जारी की देश के 40 साल से कम उम्र के अमीरों की सूची

'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने जारी की देश के 40 साल से कम उम्र के अमीरों की सूची

'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने जारी की देश के 40 साल से कम उम्र के अमीरों की सूची-
'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने देश में 40 साल से कम उम्र के टॉप बिजनेसमैन की सूची जारी कर दी है, इस सूची में 'Zerodha' के को-फ़ाउंडर नितिन कामत और निखिल कामत की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस सूची में सबसे अधिक 9 बिजनेसमैन बेंगलुरू शहर के रहने वाले हैं और दिल्ली और गुरुग्राम के 2-2 बिजनेस मैन शामिल हैं, इस सूची में दो बिजनेसमैन ऐसे भी हैं जो भारत देश के बाहर अपना बिजनेस कर रहें हैं। 'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया द्वारा जारी की गई इस सूची में केवल उन्ही बिजनेसमैन को जगह दी गई है जिनके पास पहले से कोई विरासत नहीं थी और उनहोने अपना बिजनेस अपने दम पर खड़ा किया है और उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक है।

यह भी देखें-भारत की सबसे घातक मिसाइलें जो किसी भी देश को कर सकती हैं तबाह

'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया द्वारा जारी की गई इस सूची में निखिल कामत और नितिन कामत ने पहला स्थान हासिल किया है इन दोनों की कुल नेटवर्थ 24,000 करोड़ रुपये हैं और इस सूची के दूसरे नंबर पर दिव्यांक तुरखिया जो media.net के फाउंडर भी हैं और इनकी नेटवर्थ 14,000 करोड़ रुपये हैं इस सूची के तीसरे स्थान पर 'udan' के संथापक आमोद मालवीय, सुजीत कुमार और वैभव गुप्ता हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 13,000 करोड़ रुपये हैं इस सूची के चौथे नंबर 'थिंक ऐंड लर्न' के रिजू रवींद्रन हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 7,800 करोड़ रुपये है। 

यह भी देखें-भारत में शुरू होने जा रही है गधी के दूध की डेयरी एक लीटर बिकेगा 7000 रुपये में

'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने जारी की गई इस सूची में देश की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के को-फ़ाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल हैं इनकी कुल नेटवर्थ 7,500 करोड़ रुपये हैं। 'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने जारी की गई इस सूची में OYO rooms के संथापक रितेश अग्रवाल हैं जो केवल 26 साल के हैं और देश के सबसे युवा अमीर बिजनेसमैन हैं, रितेश अग्रवाल की कुल नेटवर्थ 4,500 करोड़ रुपये है और इस सूची में रितेश का स्थान 9वा है। 

यह भी देखें-गाड़ियों में टायर हमेशा काला क्यों होता है ?

'IIFL वेल्थ हारुन इंडिया' ने जारी  की इस सूची में एक मात्र महिला देविता सराफ़ हैं जो  'VU Technologies' की फ़ाउंडर हैं और इनकी उम्र 39 साल है। इस सूची में इनका स्थान 16 हैं और देविता की कुल नेटवर्थ 1200 करोड़ है। 
 

यह है सूची-