किस वजह से सड़कों पर बनाई जाती हैं सफेद और पीले रंग की लाइन -
दोस्तों सड़क पर तो हम सभी यात्रा करते हैं, देश में सबसे अधिक लोग सड़क परिवहन को ही महत्व देते हैं, आज देश के हर कोने में सड़कों का जाल बिछ चुका है। किसी देश के विकास के लिए सड़कों का होना सबसे जरूरी होता है, जिस देश में सड़कों का जाल जितना अधिक होता है उस देश को विकसित होने में देर नहीं लगती है। आप जब सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं तो आपने सड़कों में भी हुई लाइनों को जरूर देखा होगा, सड़कों पर बनी ये लाइन पीली या फिर सफेद रंग की होती हैं, ये लाइन कहीं-कहीं पर सीधी होती होती हैं तो कहीं पर ये छोटे-छोटे टुकड़ों में बनी हुई होती हैं। आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर इन लाइन का क्या मतलब होता है यदि आप भी इनके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इन लाइन के बारे में बताने जा रहते हैं आखिर क्यों सड़कों पर इन लाइन को बनाया जाता है तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-भारत में पिछले 25 साल में इन शहरों, संस्थानों व रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम
क्या होता है सड़क पर बनी सफेद लाइन का मतलब-
आपने देखा होगा कि सड़क पर सफेद लाइन बनी होती है, इस सफेद लाइन का मतलब यह होता है की आप जिस लाइन में यात्रा कर रहे हैं आपको उसी लाइन में यात्रा करनी आप दूसरी साइड में नहीं जा सकते हैं लेकिन कहीं पर सफेद लाइन टुकड़ों में होती है तो इसका अर्थ यह होता है कि आप सावधानी पूर्वक दूसरी साइड में जा सकते हैं लेकिन आपको टर्न इन्डिकेटर देना होता है।
यह भी देखें-भारत के ऐसी जगह जहां पर भारतीयों का प्रवेश प्रतिबंधित है
क्या होता है सड़क पर बनी पीली लाइन का मतलब-
आपने देखा होगा की सड़क पर पीली लाइन बनी होती है और यह लाइन सीधी लाइन होती है तो इसका मतलब यह होता है की आप अपनी मर्जी से दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन आप इस पीली लाइन के पार नहीं जा सकते हैं। कहीं-कही पर आपको सड़क में दो पीली लाइन दिखाई देती है तो इसका अर्थ यह है कि आपको अपनी साइड में ही चलना है आप दूसरी साइड में नहीं जा सकते हैं लेकिन कहीं पर आपको टुकड़ों में पीली लाइन दिखे तो इसका अर्थ यह होता है की आप उस लाइन के ऊपर से जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सावधानी से जाना होगा।
यह भी देखें-क्या होते हैं टर्मिनल, सेंट्रल और जंक्शन ?
कभी-कभी आपको सड़क पर एक पीली सीधी लाइन और एक पीली टुकड़ों में में लाइन दिखती है तो इसका मतलब यह होता है कि यदि आप टुकड़ों वाली लाइन की तरफ हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन यदि आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आप ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।