दुनिया की सबसे महंगी बैग इटली में  हुई लांच, कीमत सुनकर होश उड़ जायेंगे

दुनिया की सबसे महंगी बैग इटली में  हुई लांच, कीमत सुनकर होश उड़ जायेंगे

दुनिया की सबसे महंगी बैग इटली में  हुई लांच, कीमत सुनकर होश उड़ जायेंगे-
 

दोस्तों दुनिया में अपने आप को फैशनेबल दिखाने के लिए पैसों को बर्बाद करते रहते हैं, बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो केवल ब्रांड को ही पसंद करते हैं उनके लिए कीमत मायने नहीं रखती है। हमारे देश में यदि कोई हजार रुपये का भी बैग खरीद लेते हैं तो लोग उन्हे बहुत अमीर मान लेते हैं। हाल ही में इटली मे एक बैग लांच हुआ है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाने वाले है, इस बैग की कीमत 53 करोड़ रुपये हैं। 

 

इटली की लग्जरी बैग निर्माता कंपनी बोरिनी मिलनेसी ने इस बैग की कीमत 6 मिलियन यूरो यानि लगभग 53 करोड़ रुपये हैं। बोरिनी  मिलनेसी द्वारा लांच किए गए इस बैग को हल्के नीले कलर में लांच किया गया है। इस कीमती बैग को 130 कैरेट हीरे और 10 सफेद सोने की बनी हुई तितलियों से सजाया गया है। बोरिनी मिलनेसी  इस बैग को बनाने की पीछे का उद्देश्य लोगों को सागर में बढ़ते हुए कचरे में बारे में जागरूक करना है। बोरिनी मिलनेसी कंपनी की इस कीमती बैग को बेचने के बाद जो भी राशि प्राप्त होगी उसमें 800 यूरो को सागर की सफाई के लिए दान कर दिए जायेंगे। 

 

जब इस बैग को  बोरिनी मिलनेसी को लांच किया है, तब से यह खबर सोशल मीडिया पर छायी हुई है। लोग इस बैग के बारे में खूब बातें कर रहे हैं, बहुत सारे लोग इस बैग की कीमत सुनकर हैरान नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बैग से जुड़ी हुई खबरे चल रही हैं, हर जगह केवल इसी बैग के बारे में चर्चे हो रहे हैं।