क्या होते हैं टर्मिनल, सेंट्रल और जंक्शन ?

क्या होते हैं टर्मिनल, सेंट्रल और जंक्शन ?

क्या होते हैं टर्मिनल, सेंट्रल और जंक्शन ?-

भारतीय रेलवे आम लोगों कई जिंदगी का के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, हर दिन करोड़ों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए भारतीय रेल में सफर करते हैं और कई लोग तो ट्रेन में ही अपना रोजगार चलाते हैं।  भारतीय रेल हमारी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा है। बहुत सारे लोग नौकरी करने के लिए रोजाना ट्रेन का उपयोग करते हैं। रेलगाड़ियों से जुड़ी हुई बहुत से चीजें होती है जिनकी जानकारी हम सबको नहीं होती है जैसे कि किसी स्टेशन के नाम के आखिर में जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल लिखा होता है आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे, चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-भारत में कुल कितनी रेलगाड़ियां हैं ?

टर्मिनस या टर्मिनल-

आपको किसी स्टेशन के नाम के बाद में यदि टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ मिलता है तो इसका अर्थ ये है स्टेशन के आगे कोई रेलवे ट्रैक नहीं है यानि ट्रेन को वापिस आना पड़ेगा। वर्तमान समय में भारत में  भारत में 27 ऐसे रेलवे स्टेशन है जहां पर आपको टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ मिल जाएगा। 

यह भी देखें-दुनिया में किस धर्म के कितने लोग हैं ?

सेंट्रल-

आपने गौर किया होगा कि कुछ स्टेशनों के नाम के अंत मे सेंट्रल लिखा हुआ होता है, स्टेशन लिखा होने का मतलब यह होता है कि यह स्टेशन उस शहर का सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाला स्टेशन होता है, और इसका एक अर्थ ये भी होता है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। 
वर्तमान समय में भारत में कुल 5 सेंट्रल मौजूद हैं, जिनके नाम-  मुंबई सेंट्रल, चेन्‍नई सेंट्रल, त्रिवेन्‍द्रम या तिरुअनंतपुरम सेंट्रल, मंगलौर सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल है। 

यह भी देखें-भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन

जंक्शन-

आपने देखा होगा की कई स्टेशनों के नाम के बाद में जंक्शन लिखा हुआ होता है, जंक्शन लिखा होने का मतलब यह होता है उस स्टेशन पर पर रेलगाड़ियों के आवागमन के लिए एक से अधिक ट्रैक मौजूद हैं यानि ट्रेन किसी एक ट्रैक से आकर दो अन्य ट्रैक में जा सकती है, इसीलिए ऐसे स्टेशनों के नाम के अंत में जंक्शन जोड़ा जाता है।