वेनेजुएला लाने जा रहा है 1 लाख का नोट लेकीन कीमत होगी एक डॉलर से भी कम

वेनेजुएला लाने जा रहा है 1 लाख का नोट लेकीन कीमत होगी एक डॉलर से भी कम

वेनेजुएला लाने जा रहा है 1 लाख का नोट लेकीन कीमत होगी एक डॉलर से भी कम-
काफी पहले के बात है कभी वेनेजुएला एक अमीर देश माना जाता था, लेकीन आज वेनेजुएला इस स्थिति में पहुँच चुका है कि इसके देश की मुद्रा की कोई कीमत नहीं बची है। वेनेजुएला में महंगाई का स्तर इस कदर बढ़ चुका है लोगों को यदि को साधारण से चीज भी खरीदनी पड़ती है तो उनके इसके लिए थैला भर नोट देने पड़ जाते हैं। इस समस्या से बाहर आने के लिए वेनेजुएला सरकार ने एक नया कदम उठाने जा रही है वेनेजुएला की सरकार ने निर्णय लिया है कि वो अब एक लाख का नोट जारी करने जा रही है वेनेजुएला में महंगाई बहुत अधिक हो चुकी और नोट छापने के लिए पेपर भी काफी महंगा पड़ रहा है। 

 

वेनेजुएला की सरकार ने इटली की एक कंपनी से 71 टन नोट छापने के लिए पेपर खरीद चुकी है, वेनेजुएला देश की केन्द्रीय बैंक ने निर्णय किया है वो अब 1 लाख बोलिवर का नोट जारी करने जा रही है। वेनेजुएला के इतिहास में यह अबतक का सबसे बड़ा नोट होने वाला है लेकीन इस नोट की असली कीमत की बात करें तो इसकी कीमत महज 0.23 डॉलर के आसपास होने वाली है। 

यह भी देखें-दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग अटल टनल

 

वेनेजुएला लगातार महंगाई की मार झेल रहा है बीते इस साल में वेनेजुएला मे महंगाई दर  में 2400 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है इसलिए वेनेजुएला की सरकार ने एक लाख की नोट छापने की योजना बना चुकी है हालांकि इससे पहले वेनेजुएला में पचास हजार का नोट जारी किया जा चुका है लेकीन इससे कोई फायदा नहीं हुआ इसीलिए अब सबसे बड़े नोट छापने की तैयारी की जा रही है। वेनेजुएला साल 2007 से ही महंगाई की मार झेल रहा है इसलिए वहाँ के लोग भुगतान करने के लिए अमेरिका डॉलर का सहारा ले रहे हैं और बहुत से लोग ऐसे भी जो अपनी जरूरत के समान को भी नहीं खरीद प रहें हैं। 

यह भी देखें-दुनिया के प्रमुख सागरों के नाम

 

वेनेजुएला में महंगाई इस कदर हावी है यदि आपको एक किलो मांस भी खरीदना है तो इसके लिए लाखों बॉलिवर का भुगतान करना पड़ रहा है वेनेजुएला में भुखमरी भी अपनी चरम सीमा पर है और वेनेजुएला के करीब 35 लाख से अधिक लोग देश को छोड़कर दूसरे देश ब्राजील, चिली, कोलंबिया, एक्वाडोर और पेरू  में शरण ले लिया है। 

यह भी देखें-जानिए अमेरिका किस देश का गुलाम था ?

 

साल 2014 में तेल की कीमतों में आई गिरावटों के कारण बहुत सारे देश प्रभावित हुए यदि  वेनेजुएला  के निर्यात की बात करें तो इस देश का कुल निर्यात का 95 फीसदी हिस्सा केवल तेल का होता है कुछ साल पहले तो तेल की कीमते तीस साल के सबसे न्यूनतम स्तर तक पहुँच गई थी। वित्तीय संकट से उबरने के लिए सरकार ने लगातार नोट छापती रही लेकीन वेनेजुएला  में हाइपर मुद्रास्फीति की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे वेनेजुएला के मुद्रा बोलिवर की कीमते लगातार कम होती चली गयी। 

 

वेनेजुएला देश के राष्ट्रपति मदुरो अपने देश में उत्पन्न इस आर्थिक संकट के लिए ओपेक समूह जो तेल उत्पादक देशों का समूह है उसे प्रतिबंधों को जिम्मेदार मानते हैं। अमेरिका वेनेजुएला  के सत्ता से राष्ट्रपति मदुरो को बाहर करना चाहता है इसलिए अमेरिका वेनेजुएला पर नए नए आर्थिक प्रतिबंध लगाता  रहता है। लेकीन वेनेजुएला के लोग का मानना है की राष्ट्रपति मदुरों ने सत्ता में रहते हुए पिछले दो दशकों में वेनेजुएला को बदहाली के स्तर पर खड़ा कर दिया है सरकार द्वारा जारी भ्रष्टाचार के कारण ऐसी परिस्थियाँ बनकर तैयार हो चुकी हैं।