ये हैं देश की सबसे घातक मिसाइलें जो किसी भी देश को बर्बाद करने का रखती हैं दम

ये हैं देश की सबसे घातक मिसाइलें जो किसी भी देश को बर्बाद करने का रखती हैं दम

ये हैं देश की सबसे घातक मिसाइलें जो किसी भी देश को बर्बाद करने का रखती हैं दम-

हमारा देश दिन प्रीतिदिन तरक्की कर रहा है आज भारत की सेना दुनिया के टॉप सेनाओ में गिनी जाती है, दुनिया हर देश भारत से मोर्चा लेने में घबराता है। हमारी सेना ने कई बार दुश्मनों को मजे चखाएं हैं। भारत की वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे मजबूत वायुसेना है, हमारी वायुसेना के पास एक से बढ़कर एक मिसाइलें मौजूद हैं जो किसी भी देश को चुटकियों में नेस्तनाबूत कर सकती हैं।  आज हम भारत की कुछ चुनिंदा मिसाइलों के बारे में बताने जा रहें हैं ये मिसाइलें इतनी खतरनाक हैं जिनसे बच पाना दुश्मन देश के लिए असंभव है तो चलिये बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

 1.ब्रह्मोस मिसाइल-

 1.ब्रह्मोस मिसाइल-
 ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की चुनिंदा क्रूज मिसाइलों में से एक है, इस मिसाइल का निर्माण भारत और रूस ने साथ मिलकर किया है इस मिसाइल की मारक क्षमता 500 किलोमीटर की है और इसे तीनों जगह जल थल और वायु से दागा जा सकता है।  ब्रह्मोस मिसाइल स्पीड की बात करें तो यह मिसाइल  3700 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा सकती है, ब्रह्मोस मिसाइल का नामकरण भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मस्कोवा नदी के नाम पर हुआ है। 

 2.पृथ्वी-2  मिसाइल-

 2.पृथ्वी-2  मिसाइल-
भारत की  पृथ्वी-2 मिसाइल सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है इस मिसाइल का निर्माण भारत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) द्वारा किया गया है, यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल है और इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर की है। 

3.अस्त्र मिसाइल-

3.अस्त्र मिसाइल-
भारत की अस्त्र मिसाइल को भविष्य की मिसाइल के नाम से जाना जाता है अस्त्र मिसाइल beyond visual range की मिसाइल है हमारे देश के पास दो प्रकार की अस्त्र मिसाइलें हैं जिनके नाम astra mk1 और astra mk2 हैं अस्त्र मिसाइल की मारक क्षमता 10 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक है। 

4.Novator KS 172 मिसाइल-

4.Novator KS 172 मिसाइल-
यह मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है इस मिसाइल का निर्माण रूस देश ने किया था इस मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर हैं और इसकी रफ्तार 4000 किलोमीटर प्रति घंटा है इसे रूस की सेना द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है। 
 

5.हेलिना मिसाइल-

5.हेलिना मिसाइल-
भारत की हेलिना मिसाइल एंटी टैंक मिसाइल के नाम से जानी जाती हैं इस मिसाइल की मारक क्षमता सात से लेकर दस किलोमीटर तक है इस मिसाइल को देश में डीआरडीओ ने विकसित किया है इस लाइट कॉमबेट हेलिकॉप्टर से भी लॉन्च किया जा सकता है। 

6.हैमर मिसाइल-

6.हैमर मिसाइल-
भारत की यह मिसाइल हाल ही भारत की वायुसेना में शामिल हुए राफेल लड़ाकू विमान के साथ आई है इस मिसाइल को फ्रांस ने विकसित किया है हैमर मिसाइल अपने साथ 250 किलोग्राम का विस्फोटक ले जाने में सक्षम है हैमर मिसाइल में जीपीएस ट्रैकर भी लगा हुआ है इसको हवा से जमीन में दागा जा सकता है। 

7. पाइथान मिसाइल-

7. पाइथान मिसाइल-
भारत की पाइथान मिसाइल को इजराइल देश द्वारा विकसित किया गया है यह मिसाइल हवा से हवा में टारगेट करने में सक्षम हैं और इस मिसाइल की मारक क्षमता 15 किलोमीटर की है। 

8.रुद्रम मिसाइल-

8.रुद्रम मिसाइल-
भारत की रुद्रम मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है रुद्रम मिसाइल की मारक क्षमता 100-150 किलोमीटर के बीच में हैं यह मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।