इस साल 2021 में hyundai i20 बनी Indian Car of the Year, जाने पिछले दस सालों में किस कार ने मारी बाजी-
दोस्तों कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो जिसमे हो जहां चाहे वहाँ घूम सके। जब हम कार खरीदने के लिए जाते हैं तो हम लोग उस मॉडल को लेने में अधिक रुचि दिखाते हैं जिसको लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। बहुत सारे कारें ऐसी होती हैं जो बजार में अपने कदम नहीं जमा पाती हैं और कुछ कारें ऐसी भी होती है जो बजार में आते ही लोगों के बीच बहुत जल्द ही फेमस हो जाती हैं, इन्ही कारों के लिए 'इंडिया कार ऑफ द ईयर' (ICOTY)अवॉर्ड दिया जाता है। इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 2006 से की गई थी, जिसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 'इंडिया कार ऑफ द ईयर' (ICOTY) दिया गया है। आज हम आपको पिछले दस सालों की उन कारों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हे 'इंडिया कार ऑफ द ईयर' (ICOTY) अवॉर्ड से नवाजा गया है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.hyundai i20 (2021)-
hyundai i20 को इस साल की इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। hyundai i20 का मुकाबला इस साल Honda City, Hyundai Aura, Hyundai Creta, Kia Carnival, Kia Sonet, Mahindra Thar, MG Gloster और Tata Altroz जैसी दिग्गज कारों से था लेकिन सफलता hyundai i20 के हाथ लगी। hyundai i20 ने इस बार 104 पॉइंट्स पाकर टॉप किया वहीं kia sonet को 91 और mahindra thar को 78 पॉइंट मिल सकें।
2.hyundai venue (2020)-
hyundai venue को साल 2020 का इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था। साल 2020 में hyundai venue का मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios, Maruti Suzuki S-Presso, Maruti Suzuki WagonR, Renault Triber, Kia Seltos, MG Hector, Tata Harrier, Nissan Kicks और Honda Civic जैसी बड़ी कारों से था लेकिन hyundai venue ने सबको पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया था।
3.maruti suzuki swift (2019)-
maruti suzuki swift को साल 2019 का इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था। मारुति सुजुकी की यह कार आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है बहुत सारे लोग आज भी इस कार को लेना पसंद करते हैं। इस कार को साल 2018 में मार्केट में उतारा गया था और देखते-देखते यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी।
4.hyundai verna (2018)-
hyundai verna को साल 2018 में इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। मिड सेगमेंट में आने वाली यह कार लोगों को खूब पसंद आ रही थी और उस समय की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई थी। साल 2018 में hyundai verna का मुकाबला टाटा नेक्सन, जीप कंपास और नई मारुति डिजायर जैसी फेमस कारों से था लेकिन सफलता hyundai verna के हाथों लगी थी।
5.maruti suzuki vitara brezza (2017)-
maruti suzuki vitara brezza को साल 201 में इंडियन कार ऑफ द अवॉर्ड से नवाजा गया था। मारुति सुजुकी यह कार उस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक थी। उस समय maruti suzuki vitara brezza का क्रेज लोगों पर खूब सवार था और लोग इसे खरीदते चले जा रहे थे।
6.hyundai creta (2016)-
hyundai creta को साल 2016 में इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया था। hyundai की यह कार आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। साल 2016 में hyundai creta का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर से था जिसमे बाजी क्रेटा के हाथ लगी थी। hyundai cretaके चाहने वाले आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं, कम्पैक्ट एसयूवी खरीदने से पहले लोग के बार क्रेटा के बारे में जरूर सोचते हैं।
7.hyundai elite i20 (2015)-
hyundai elite i20 साल 2015 का इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया था। साल 2015 में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक थी। साल 2015 में hyundai elite i20 का मुकाबला साल मारुति सुजुकी सियाज औरहोंडा सिटी जैसी बड़ी कारों से था लेकिन hyundai elite i20 ने सबको पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया था।
8.hyundai grand i10 (2014)-
यह वह साल था जब hyundai की कारों का क्रेज लोगों पर चढ़ा था, इसी साल hyundai ने पहली बार इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड को जीता था। साल 2014 में hyundai की तरफ से hyundai grand i10 ने पहली बार hyundai के लिए यह अवॉर्ड जीता था और फिर आने वाले कई सालों में ह्युंदई ने इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड को जीतते चली गई और इस साल 2021 में भी hyundai की कार hyundai i20 ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था।
9.reno duster (2013)-
रेनो डस्टर को भारतीय बजार में साल 2012 में उतारा गया था, लांच होते ही इस कार ने कई सारे अवॉर्ड अपने नाम किये। साल 2013 में रेनो डस्टर को इंडियन कार ऑफ द अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस कार के आज भी चाहने वाले मौजूद हैं और आज भी इस कार की खूब बिक्री हो रही है।
10.maruti suzuki swift (2012)-
maruti suzuki swift को साल 2012 में इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया था। हैचबैक सेगमेंट में आने वाली यह कार उस समय की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। आज के समय में भी इस कार को बहुत सारे लोग खरीदते हैं और पसंद करते हैं।