Village Business Tips: अपने गाँव से शुरू करें ये बिजनेस और कमायें बेहतरीन मुनाफा

Village Business Tips: अपने गाँव से शुरू करें ये बिजनेस और कमायें बेहतरीन मुनाफा

Village Business Tips: अपने गाँव से शुरू करें ये बिजनेस और कमायें बेहतरीन मुनाफा-

हमारा देश कृषि प्रधान देश और देश के तीन चौधई आबादी गावों में निवास करती हैं, यदि आप भी किसी गाँव के रहते हैं और आप गाँव में रहकर बिजनेस करने का प्लान बना रहें है तो आज हम आपको गाँव से जुड़े हुए कुछ बिजनेस के बारे में बताने जा रहें हैं। आप चाहे तो इन बिजनेस में किसी एक को करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं इसके लिए आपको शहर में जाने की जरूरत नहीं है यह बिजनेस ऐसे हैं जिनमे आपको मुनाफा अधिक होने वाला है तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.रिचार्ज पॉइंट - 
आप अगर गाँव में रहते हैं तो आप रिचार्ज की दुकान खोल सकते हैं, आज के समय में मोबाईल सभी के पास होता है और हर किसी को हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत होती है आज के समय गाँव में डिश टीवी भी बहुत सारे घरों में होती हैं। आप रिचार्ज करने का काम कर सकते हैं आप चाहे तो रिचार्ज केअलावा अपने पास मोबाईल जुड़ी हुई एसेसरीज को रख सकते हैं और आप चाहे तो नए मोबाईल भी अपनी दुकान में रख सकते हैं, यह बिजनेस भी आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। 

यह भी देखें- इस सरकारी योजना से अपने गाँव में रहकर करें कमाई

2.मुर्गी फार्म - 
यदि आप गाँव में रहते है तो आपके मुर्गी फार्म एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं, मुर्गी के अंडों और चिकन की मांग हर जगह पर होती है यह एक ऐसा बिजनेस है जो आपको हर समय मुनाफा कमा कर देने वाला है, आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिये तो जिससे आप इस बिजनेस को आसानी से चला सकें। 

 

3.वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम - 
आज कल गाँव से लेकर शहरों तक हर जगह घरों का निर्माण हो रहा है और सभी लोग अपने घरों को सुविधाजनक बनवाना चाहते हैं घरों में दरवाजे और खिड़की में लोहे का इस्तेमाल होता है यदि आप वेल्डिंग का काम करते हैं तो आपके पास दरवाजे और खिड़की का काम आने लगता है जिससे आपको लाभ मिलने लगता है, गाँव के हिसाब से यह बिजनेस भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 
 

4.दर्जी शॉप-
यदि आपको कपड़े सिलना आता है तो आप दर्जी की दुकान डाल सकते हैं, इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास एक सिलाई मशीन होना जरूरी होता है। आप इस बिजनेस को कहीं से भी कर सकते हैं आप इसे चाहे तो अपने घर से भी कर सकते हैं। यदि आपके घर में कोई महिला इस काम को जानती है तो आप दोनों लोग इस बिजनेस को कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

 

5.हेयर कटिंग सैलून-
हर किसी को हर महीने बाल कटवाने की जरूरत होती है और दाढ़ी सभी को एक हफ्ते के अंदर बनवाना पड़ता है यदि आप बाल काटना जानते हैं तो आप सैलून की दुकान को खोल सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होती है, हो सके तो इसे किसी चौराहे के पास खोला जाए तो अच्छी कमाई की जा सकती है। 

यह भी देखें-बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें

6.ट्रांसपोर्ट बिजनेस-
गाँव में देखा जाए तो अधिकतर आपको किसान लोग मिल जाएंगे गाँव का हर व्यक्ति खेती बाड़ी से जुड़ा हुआ होता है। गाँव में ट्रांसपोर्ट की स्थित सही नहीं होती हैं किसान भाइयों को अपनी फसल को बेचने के लिए शहर की ओर रूख करना पड़ता है गाँव में किसी को अपनी फसल जैसे फल सब्जी आदि को बेचना है तो उसे शहर जाना पड़ता है। लेकीन गाँव में वाहनों की कमी होती है इसलिए किसान भाइयों को भाड़े के लिए वाहन शहर से मंगाना पड़ता है जिसके लिए उन्हे बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं, यदि आप चाहे तो अपने गाँव में ही इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।आपको एक ट्रैक्टर और ट्राली खरीदने की जरूरत होती है और आप भाड़े का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ट्रैक्टर से आप खेतों की जुताई का भी काम कर सकते हैं यह मुनाफा कमाने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आपके पास यदि पूरी रकम है तो आप ट्रैक्टर को नगद भुगतान में खरीद सकते हैं लेकीन यदि आपके पास पैसे की कमी है तो आप इसे किश्त में खरीद सकते हैं। 

 

7.कृषि बीज भंडार-
गाँव में सभी लोग खेती से जुड़े हुए होते हैं और गाँव में बड़े पैमाने पर खेती की जाती हैं, खेती करने के साथ खेती के लिए सही किस्म के बीज और खाद की जरूरत होती हैं इसके अतिरिक्त खेती के लिए कीटनाशक और खरपतवार नाशक की भी जरूरत होती है, इन सब चीजों के लिए किसानों को शहर के चक्कर काटने पड़ते हैं यदि आप गाँव में कृषि बीज भंडार की दुकान खोलते हैं तो किसानों को शहर नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके समय और पैसों दोनों की बचत हो जायेगी और आपको एक रोजगार का जरिया मिल जायेगा। 

यह भी देखें-ये हैं कम पैसों में शुरू होने वालें पाँच बिजनेस, कम पैसों में बेहतरीन कमाई करने का तरीका

8.डेयरी-
गाँव में पशुपालन बहुत मात्रा में होता है आपको लगभग कर घर में कोई ना कोई पशु देखने को जरूर मिल जाता है, यदि आपके पास कोई दूध देने वाला पशु जैसे गाय या भैंस हैं तो डेयरी का काम कर सकते हैं धीरे-धीरे आप पशुओं की संख्या बढ़ाते जाए आप चाहे तो दूध को खुला या पैकेट में भरकर बेच सकते हैं।