कौन हैं 'मिर्जापुर 2' की 'माधुरी यादव', जिनके शानदार एक्टिंग के लोग हुए दीवाने-
करीब दो साल के इंतजार के बाद आखिर मिर्जापुर 2 को आखिर Amazon Prime विडिओ पर रिलीज कर दिया गया है। मिर्जापुर वेब सीरीज का लोग बड़े दिनों के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मालूम हो साल 2018 में मिर्जापुर वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसका दूसरा सीजन 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है।
यह भी देखें-हिना खान का 'मेरा दिल भी कितना पागल है' गाने पर एक्सप्रेशंस देते हुए सोशल मीडिया पर विडिओ हुआ वायरल
Amazon Prime वीडियो पर रिलीज की गई मिर्जापुर 2 में इस बार पुराने किरदारों के साथ बहुत से नए किरदार दिखाई दे रहे हैं जिनमें विजय वर्मा, लिलिपुट, प्रियांशु दर्दयुली, मेघना मलिक, सलोनी त्यागी और ईशा तलवार आप बाकी सारे अभिनेताओ को शायद जानते होंगे लेकीन एक नाम ऐसा भी भी जिससे आप शायद अभी तक अनजान होंगे, जी हाँ हम बात कर रहें हैं ईशा तलवार के बारे में यानि मिर्जापुर की माधुरी यादव, ईशा ने मिर्जापुर 2 में मुख्यमंत्री की विधवा बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं।
यह भी देखें-अमिताभ बच्चन है देश के सबसे अधिक विश्वसनीय सेलिब्रेटी, TIARA ने जारी की रिपोर्ट
माधुरी यादव यानि ईशा तलवार ने अपने रोल को इतना बखूबी निभाया है की लोग उनके एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। वेब सीरीज में बेशक ईशा ने विधवा का किरदार निभाया है लेकीन उनकी इच्छा जिंदगी को जीने की है वेब सीरीज में माधुरी अपनी पिता के कारण है लेकीन
राजनीति के गुणों को समझती है इसके बाद राजनीतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए माधुरी का विवाह मुन्ना से हो जाता है लेकीन उसी दौरान उनके पिता का देहांत हो जाता है और कालीन भैया के स्थान पर वो अपने आप को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कहती हैं और बाद में मुख्यमंत्री भी बन जाती है।
यह भी देखें-मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की पति रोहनप्रीत के साथ फोटो हुई वायरल
ईशा तलवार ने कई सारी सुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया है लेकीन ईशा को पहचान मिर्जापुर 2 वेब सीरीज के माधुरी यादव के किरदार से सबसे अधिक हुई है। ईशा ने इस किरदार के अभिनय से यह साबित कर दिया है उनके अंदर भी शानदार अभिनय करने का गुण है।
ईशा ने इस वेब सीरीज में डायलॉग और हाव-भाव से दूसरे कलाकारों के कड़ी टक्कर देती नजर आ रहीं हैं।
ईशा तलवार ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी इसके साथ-साथ वो टीवी सीरियल में काम किया करती थी इनमें 'जस्ट डांस', 'डी फ़ॉर डांस', 'रिश्ते' और 'लॉफ़िंग विला' शामिल हैं. इन्होंने मिर्ज़ापुर से पहले 'होम स्वीट होम', 'परछाई' और 'स्वाहा' नाम की वेब सीरीज़ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। ईशा के कैरियर का टर्निंग पॉइंट मिर्जापुर वेबसीरीज साबित हुई इस वेब सीरीज में की गई एक्टिंग ने ईशा को बड़े-बड़े कलाकारों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है।
मिर्जापुर में ईशा तलवार द्वारा किये गए अभिनय की तुलना राजनीति फिल्म में कैटरीना कैफ द्वारा इंदु के किरदार से की जा रही है, दोनों का लुक भी एक जैसा नजर आ रहा है और राजनीति फिल्म और मिर्जापुर की कहानी में मेल खाती है। ये कहना गलत नहीं होगा की ईशा तलवार ने अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री कर ली है, आने वाले दिनों में आपको ईशा बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम करते हुए भी नजर आ सकती हैं, इसलिए हमें ईशा की आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा।