UP Elections 2022: भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता मनोज बाजपेयी का नया चुनावी गाना ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है…,हुआ वायरल-
दोस्तों उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनावों का बिगुल बज चुका है, जिसकी शुरुआत 14 को होगी और 7 मार्च को आखरी फेज का चुनाव होगा और फिर 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने वाले हैं। इन पाँच राज्यों में गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं, जिसमें से उत्तर प्रदेश का चुनाव सभी पार्टियों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला हैं, कहते हैं जिसने उत्तर प्रदेश को जीत लिया उसके लिए दिल्ली की राह आसान हो जाती है।
कोरोना वायरस के चलते चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लगा दी है जिसके चलते सभी पार्टियां डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया मे माध्यम से अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने जुट गयी हैं। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बीजेपी हमेशा से आगे रही है, इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और बीजेपी के बड़े नेता मनोज बाजपेयी ने अपना नया गाना ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है…, को लांच कर दिया है जिसको उत्तर प्रदेश के राम मंदिर को केंद्रित करके बनाया गया है।
गीत : मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है.
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) January 12, 2022
गायक : मनोज तिवारी और कन्हैया जी मित्तल #Ayodhya pic.twitter.com/fJssFNm5gw
बीजेपी नेता मनोज बाजपेयी ने नए गाने ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है…,को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, मालूम हो इस गाने को कुछ महीनों पहले बॉलीवूड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के फेमस गाने 'दिल गलती कर बैठ है' के तर्ज पर बनाया गया है इस गाने में कन्हैया कुमार भी हैं जिनका गाना 'जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे' बहुत पोपुलर हुआ था।
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज बाजपेयी ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2004 में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से भोजपुरी सिनेमा ने कदम रखा था इसके बाद मनोज बाजपेयी ने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं। मनोज बाजपेयी के कुछ फेमस गानों 'रिंकिया के पापा...', 'जिया हो बिहार के लाला...', 'गोरिया चांद के अंजोरिया...' और 'हाफ पैंट वाली से...' को आज भी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। मनोज बाजपेयी ने साल 2009 में राजनीति में कदम रखा और लोकसभा के चुनाव में गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव में उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा, फिर इसके बाद साल 2013 में बीजेपी का दामन थाम लिया जिसके बाद बीजेपी के स्टार प्रचारक की भूमिका में अपना योगदान देते हैं।