Dhanteras 2022 Wishes in Hindi: इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए धनतेरस 2022 की बधाई
दोस्तों दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है, लोगों को ऐसी मान्यता है कि इस दिन चीजों खरीददारी करने से घर में खुशियां बनी रहती है। हमारे हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है, इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा सभी घरों में की जाती है। इस वर्ष धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 को होने वाला है आपको इस दिन मुहूर्त के समय खरीददारी करने से आपके घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं। आज हम आपको धनतेरस के लिए स्पेशल बधाई संदेश लेकर आये जिन्हे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस का है शुभ दिन आया
सबके लिए है खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया
धन धान्य से भरा रहे ये धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिल कर करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
थी जिसकी तमन्ना वो वो खुशी आपके पास हो
कुछ ऐसा धनतेरस आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर में धन की बरसात हो, संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो, मां लक्ष्मी का वास हो- Happy Dhanteras
सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर लक्ष्मी मां है आई देने आपको घनतेरस की बधाई- Happy Dhanteras
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, दियों की जगमगाहट, धन की बरसात, हर पल हर दिन आए धनतेरस का त्योहार- Happy Dhanteras
धनतेरस की आपको और आपके परीवार को हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी पर धन-धान्य, ऐश्वर्य का भंडार दें- Happy Dhanteras
मां लक्ष्मी का हाथ हो, धन-दौलत की बरसात हो, धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र, ऐसा ही आशीर्वाद हो- Happy Dhanteras
दिलो में हो खुशियों, घर में हो सुख का वास, मोती से हो सजा आपका ताज, दूरियां मिटे और सब हो आपके पास, ऐसा धनतेरस हो इस साल- Happy Dhanteras
धनतेरस इतना खास हो, सब आपके पास हो, मां लक्ष्मी का घर में वास हो, घर में धन की बरसात हो- Happy Dhanteras
जिंदगी में खुशियां आपार हो, सबसे खास धनतेरस का त्यौहार आपका इस बार हो- Happy Dhanteras
धनतेरस में बरसे धन, खुशियों से भरा रहे मन, आपने रहे हरदम संग- Happy Dhanteras
धनतेरस पर मां लक्ष्मी के साथ धन कुबेर आपके घर विराजमान हो, घर में खुशियों के साथ साथ सुख-समृद्धि का वास हो- Happy Dhantera
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये.
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस
दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो.
मा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
हॅपी धनतेरस…
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का निवास हो,
संकट का नाश हो
सर पे उनाती का ताज हो.
*** इस धनतेरस की खूब शुभकामनाएं **
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार.
धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई
सफलता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.
*** Wishes u a very very Happy Dhanteras ***
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
धनतेरस की हार्दिक बधाई
असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस
बिना धन के आज के ज़माने में किसी को कुछ नहीं चलता
जनम से लेकर मृत्यु तक धन का महत्व जारी ही रहता
कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही चहेता
धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई देखता
मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा
धन धान्य भरी हे धनतेरस,
धनतेरस का दिन हे बड़ा ही मुबारक.
माता लक्ष्मी हे ये दिन की संचालक,
चलो मिल कर करे पूजा उनकी,
क्यों लक्ष्मी जी ही तो है जीवन की उध्हारक
*** शुभ धनतेरस आपको और आपके परिवार को
माँ लक्ष्मी सब पे अपनी कृपया बनाइए रखे.
जय माँ लक्ष्मी.
शुभ धनतेरस
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.
** Happy धनतेरस ****
दिनोदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बोछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की आपको बहुत बहुत शुभकामनायें
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की न रहे कोई कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो धनतेरस…!!!
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार!
शुभ धनतेरस!
आश्रीवाद बड़ो का,,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुना रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए….!!!!