Hindi Months Name: महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में-
आज हम हिंदी महीनों के नामों के बारे में बताने जा रहे हैं,हिंदी कलेंडर में भी महीनों की संख्या 12 होती है जो चैत्र से शुरू होकर फाल्गुन तक होते हैं। हिंदी महीने चंद्र ग्रहण पर आधारित होते हैं और हिंदी महीने में दो पक्ष होते हैं एक पक्ष का नाम शुक्ल पक्ष और दूसरे पक्ष का नाम कृष्ण पक्ष होता है। शुक्ल पक्ष की शुरुआत अमावश्या से होती है और पूर्णिमा में खत्म हो जाती है और कृष्ण पक्ष की शुरुआत पूर्णिमा से होती जो अमावश्या तक जाती है। आज हम हिंदी और अंग्रेजी महीनों के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में -
बैसाख 31 दिन अप्रैल-मई (April–May)
जयेष्ट 31 दिन मई-जून (May–June)
अषाढ़ 31 दिन जून-जुलाई (June–July)
श्रावण 31 दिन जुलाई-अगस्त (July–August)
भाद्रपद 31 दिन अगस्त-सितंबर (August–September)
अश्विन 30 दिन सितंबर-अक्टूबर (September–October)
कार्तिक 30 दिन अक्टूबर-नवंबर (October–November)
अग्रहायण/अगहन 30 दिन नवंबर-दिसंबर (November–December)
पौष 30 दिन दिसंबर-जनवरी (December–January)
माघ 30 दिन जनवरी-फ़रवरी (January–February)
फाल्गुन 30 दिन फ़रवरी-मार्च (February–March)
चैत्र 30* दिन मार्च-अप्रैल (March–April)
इस सूची मे हम हिंदी महीनों के साथ उनकी ऋतुओं के साथ देखेंगे। हमारे देश में एक साल के भीतर मुख्य रूप से 6 प्रकार की ऋतुये पायी जाती हैं जिनके नाम ग्रीष्म, शरद, वर्षा, हेमंत, वसंत और शिशिर ऋतु हैं।
बैसाख ग्रीष्म अप्रैल-मई (April–May)
जयेष्ट ग्रीष्म मई-जून (May–June)
अषाढ़ वर्षा जून-जुलाई (June–July)
श्रावण वर्षा जुलाई-अगस्त (July–August)
भाद्रपद शरद अगस्त-सितंबर (August–September)
अश्विन शरद सितंबर-अक्टूबर (September–October)
कार्तिक हेमंत अक्टूबर-नवंबर (October–November)
अग्रहायण/अगहन हेमंत नवंबर-दिसंबर (November–December)
पौष शीत/शिशिर दिसंबर-जनवरी (December–January)
माघ शीत/शिशिर जनवरी-फ़रवरी (January–February)
फाल्गुन वसंत फ़रवरी-मार्च (February–March)
चैत्र वसंत मार्च-अप्रैल (March–April)