लौंग को आयुर्वेदिक औषधि में एक प्रमुख दवा के रूप में जाना जाता है, लौंग का उपयोग सर्दियों के मौसम में आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है।
लौंग के प्रकार का मसाला ना होकर ये दवा के रूप में जानी जाती है। लौंग ने ना केवल भारतीय खाने में अपने लिए एक ख़ास जगह बनाई है अपितु यह धार्मिक पूजा एवं अनुष्ठान में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है|
इसकी सुगन्धित महक आपके खाने में जायका लाती है। लौंग को कई सारी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए प्रयोग किया जाता है। आज हम आपको लौंग के कुछ फ़ायदों के बारे में बताएंगे जिन्हे जानकर आप भी लौंग को औषधि के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।
लौंग के फायदे
1. लौंग को मुहँ में रखकर चूसने से खांसी के समस्या दूर हो जाती है, बस आपको लौग को मुहँ मे रखना है और जब तक मुंह में लौग रहेगी तब खांसी नहीं आएगी।
2. लौंग को पीसकर 100 ग्राम पानी में छानकर मिश्री के साथ पीने से ह्रदय मे एसिडिटी की दिक्कत दूर हो जाती है।
3. बकरी के दूध में लौंग को घिसकर पीने से रतौंधी की समस्या से निजात मिलती है।
4. लौंग को चबाने से दांतों के दर्द में बहुत आराम मिलता है।
5. लौंग को खाने से मुहँ की बदबू दूर होती है।
6. लौंग का सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है।
7. लौंग का उपयोग सिर दर्द में किया जाता है।
8. लौंग की चाय पीने से तनाव से मुक्ति मिलती है।
9. लौंग का इस्तेमाल मुहाँसों के उपचार में किया जाता है।
10. लौंग का सेवन करने से श्वसन तंत्र मजबूत होता है।