ये हैं टेलीविजन के कुछ फायदे और नुकसान-
टेलीविजन को सर्वप्रथम 1926 में जॉनी लॉजी बियर्ड ने ब्रिटेन में बनाया था, टीवी आज के समय आडिओ और विडिओ देखने के लिए सबसे अच्छा साधन है। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में टीवी की भूमिका बहुत अहम है टीवी के द्वारा हम नई-नई खबरों से अपडेट रहते हैं टीवी के द्वारा हम फिल्मी गाने कार्टून धारावाहिक और समाचार देखकर मनोरंजन प्राप्त करते हैं। बहुत से लोग टीवी देखने में अपने खाली समय को व्यतीत करते हैं इसी लिए टीवी के कई सारे नुकसान हैं आज हम आपको बताने जा रहें है टेलीविजन के नुकसान और फ़ायदो के बारे में ताकि आपको भी पता चल सके टेलीविजन हमारी जिंदगी में क्या प्रभाव डाल रहा है, तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
टेलीविजन के कुछ फायदे- हर चीज फायदे के लिए होती है यदि उसका इस्तेमाल सीमित समय और उचित तरीके से किया जाता है उसी प्रकार टीवी के फायदे है जो इस प्रकार हैं-
1. कुछ नया सीखने के लिए -
छोटे-छोटे बच्चों को कार्टून देखना बहुत प्रिय होता है उन्हे कार्टून देखने में बहुत ही आनंद आता है। कार्टून को देखकर बच्चों में अद्भुत कौशल और अनेक विचारों का विकास होता है।
2. मनोरंजन के लिये -
टेलीविजन बड़े हो या बच्चों के लिये मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन है टीवी में हम लोग नाटक, धारावाहिक, फिल्मे, और खेल आदि को देखकर मनोरंजित होते हैं। मनोरंजन हो जाने से हमारे शरीर और दिमाग कई थकान दूर हो जाती है और हम रीलैक्स महसूस करते हैं।
3. दुनिया भर की सूचना के लिए -
टीवी के द्वारा हम लोग घर बैठे देश और विदेश के घटना क्रम को आसानी से देख सकते हैं, टेलीविजन से आर्थिक, औद्योगिक, राजनीतिक आदि सभी प्रकार की खबरों से हमलोग अपडेट रहते हैं। टेलीविजन के द्वारा हमें पूरी दुनिया की जानकारी मिल जाती है।
यह भी देखें-इंटरनेट के नुकसान
4. एक साथ परिवार बैठ सकता है -
आप अपने परिवार के साथ टेलीविजन के सामने एक साथ बैठ सकते हो, आप दिन भर जहां भी रहते हो लेकिन शाम को अपने परिवार के साथ टेलीविजन के माध्यम से एकत्रित हो सकते हैं। परिवार के साथ एक साथ बैठने से प्यार बढ़ता है और देखभाल के लिए भी यह बहुत जरूरी है। ज्यादातर शाम के समय माता-पिता और बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य टेलीविजन के सामने एकत्रित होकर बैठते हैं।
5. टाइम पास करने के लिए -
टेलीविजन सभी के लिए है लेकिन बूढ़े लोगों के लिए टाइम पास करने का एक बेहतरीन साधन है अगर कोई काम से छुट्टी पा चुका है तो उसके टाइम पास के सबसे अच्छा साधन टेलीविजन है। टेलीविजन के साथ हर वर्ग के लोग अपने खाली समय को अपने पसंद के कार्यक्रम देखकर गुजार सकते हैं।
टेलीविजन से होने वाले कुछ नुकसान- जिस प्रकार हर चीज के कुछ ना कुछ नुकसान होते हैं उसी प्रकार टेलीविजन के भी कुछ नुकसान हैं तो चलिए जानते हैं टेलीविजन से होने वाले नुकसान के बारे में और जानते है किस प्रकार टेलीविजन हमारे लिए नुकसान दायक होता है।
1. समय की बरबादी -
जिस प्रकार टीवी के साथ खाली समय बिताना अच्छा होता है लेकिन आपको टेलीविजन की आदत पड़ जाती है और आप अपने कीमती समय को भी टेलीविजन देखने मे बिता देते हैं विशेष कर बच्चों का टेलीविजन अधिक समय तक देखना बहुत हानिकारक होता है।
2. आँखों के लिए हानिकारक -
बहुत अधिक समय तक टीवी को देखना आँखों के लिए बहुत ही नुकसान कारक होता है कुछ लोग तो टीवी के बहुत करीब बैठते है जो उनकी आँखों के लिए अच्छा नहीं होता है आखों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है ज्यादा देर तक टीवी को देखने से आँखों में दर्द होने लगता है और आपकी आखों की रोशनी में बुरा असर पड़ता है।
3. नकारात्मक प्रभाव डालता है -
गलत प्रकार के कार्यक्रम देखने से आजकल के युवा वर्ग पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है आजकल कई प्रकार की घटनायें के पीछे टीवी में दिखाये जाने वाले गलत कार्यक्रम होते हैं। कुछ टीवी शो में अपराध की चीजें और ऐडल्ट कंटेन्ट दिखाया जाता है जिससे अपराध मे बढ़ोत्तरी हो रही है।
यह भी देखें-Social Media के फायदे और नुकसान
4. नींद की कमी होना -
नींद हम सबसे के लिए बहुत जरूरी होती है इस व्यस्त और थकान भरी जिंदगी में शरीर और दिमाग को आराम देना बहुत जरूरी होता है दिमाग को सही से आराम दिलाने के लिए अच्छी नींद की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग टीवी के सामने बैठे रहते हैं जिसके कारण उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है और उनकी सेहत पर कम नींद का बुरा असर पड़ता है।
5. ध्वनि प्रदूषण का कारण -
टीवी से अधिक मात्रा में ध्वनि निकलती है जो ध्वनि प्रदूषण का प्रमुख कारण बनती है टीवी के निकलने वाली ध्वनि से मनुष्य में बहुत सारी दिमाग की बीमारियों का जन्म हो जाता है।