अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है,
अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ,
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।
दोस्तों सफल व्यक्ति में यही गुण मौजूद होता है वो जिस काम को करते हैं उन्हे सफल होने पर पूरा विश्वास होता है और वो तब तक उस काम को करते हैं जब तक वो उसमें सफल नहीं हो जाते हैं यदि आपको भी किसी काम में सफलता हासिल करनी है तो आपके अंदर भी साधु वाला गुण होना चाहिये।