एक प्रेरणा दायक कहानी 'उपयुक्त समय'-
एक समय की बात है एक व्यक्ति अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए समुद्र गया लेकीन वो व्यक्ति स्नान करने के बजाय समुद्र के किनारे बैठा रहाएक व्यक्ति उधर से गुजर तो उसे बैठ देखकर उसने पूछा, "भाई स्नान करने के लिए आप आए हैं और आप समुद्र के किनारे बैठे हैं आप स्नान कब करेंगे "
यह भी देखें-एक प्रेरणा दायक कहानी 'परमात्मा और किसान'
उसने उस व्यक्ति को जवाब दिया, "इस समय समुद्र देखने में अशांत दिखाई दे रहा है और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ रही है, इसलिए जब समुद्र शांत हो जाएगा तब स्नान कर लूँगा, मैं उचित समय आने का इंतजार करूंगा "
यह भी देखें-एक प्रेरणा दायक कहानी 'पुरानी पेंटिंग'
उस व्यक्ति को इस बात बड़ी जोर से हंसी आ गई और उसने कहा, "अरे भाई क्या कभी समुद्र की लहरें रुकती भी हैं, ये तो हमेशा आती रहती हैं समुद्र में स्नान करने के लिए लहरों का सामना तो करना ही पड़ेगा नहीं तो तुम कभी भी स्नान नहीं कर सकते हो "
यह भी देखें-एक प्रेरणा दायक कहानी छोटा काम बड़ा काम
दोस्तों यह बात यह सब पर सही बैठती है, हम लोग भी सोचते हैं जब समय हमारे अनुकूल हो जाएगा तब हम लोग इस काम को करेंगे लेकीन सभी प्रकार से अनुकूल समय हमारे जीवन में कभी भी नहीं आता है। पूरी दुनिया तो एक समुद्र की तरह है इसमे तो हर समय कुछ ना कुछ समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं, एक परेशानी का निवारण होता है तो दूसरी परेशानी उत्पन्न हो जाती है और हम लोग अच्छे समय के इंतजार में पड़े रहते हैं। अच्छा समय का इंतजार करने वाला व्यक्ति कभी भी कोई काम नहीं कर पाता है। इसलिए दोस्तों जिस काम को करना है उसे कर डालना चाहिये अच्छे समय के इंतजार मे नहीं रहना चाहिये क्योंकि अच्छा समय नहीं आने वाला है।